रायपुर (AKHANDBHARATHNKP.COM)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विधायक एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रणव कुमार मरपच्ची की माताजी स्वर्गीय श्रीमती चन्दन बाई की तेरहवीं एवं श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
https://dprcg.gov.in/post/1761228915/Raipur-Chief-Minister-Shri-Vishnu-Dev-Sai-paid-tribute-to-the-late-Chandan-Bai-ji-met-the-bereaved-family-and-expressed-condolences
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर श्री मरपच्ची सहित शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे स्वर्गीय चन्दन बाई की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह अपार दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।
राज्य स्तरीय परंपरागत वैद्य सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

