मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। विमेंस वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में मेजबान भारत ने जगह बना ली है। टीम ने राउंड रॉबिन मैच में न्यूजीलैंड को 53 रन (डीएलएस) से हराया। इसी के साथ इंडिया विमेंस नॉकआउट राउंड में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई। वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका बाहर हो गई।
नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत ने 49 ओवर में 3 विकेट खोकर 340 रन बनाए। बारिश के कारण एक ओवर कम हुआ। यह टीम का बेस्ट वर्ल्डकप स्कोर रहा। स्मृति मंधाना ने 109, प्रतिका रावल ने 122 और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 76 रन बनाए। डीएलएस मेथड से न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रन का टारगेट मिला। टीम ने 59 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। अमीलिया केर ने 45 रन बनाकर टीम को संभाला, लेकिन 154 पर टीम के 5 विकेट गिर गए। ब्रूक हालिडे ने आखिर में न्यूजीलैंड को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहीं। उन्होंने 81 और इजाबेल गेज ने 65 रन बनाए। टीम 8 विकेट खोकर 271 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में भारत से क्रांति गौड़ और रेणुका ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए। स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और प्रतिका रावल को 1-1 विकेट मिला। न्यूजीलैंड के लिए अमीलिया केर, रोजमेरी मेयर और सूजी बेट्स ने 1-1 विकेट लिया। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश से
इस बीच अगर अंक तालिका की बात की जाए तो तीन टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी सीट बुक कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 अंकों के साथ इस वक्त पहले नंबर पर है। साउथ अफ्रीका के पास 10 अंक हैं और ये टीम दूसरे नंबर की कुर्सी पर काबिज है। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जिसके पास अभी 9 अंक हैं। टीम इंडिया अब 6 अंकों के साथ नंबर 4 पर है। न्यूजीलैंड के पास अभी केवल चार ही अंक हैं। भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच अभी 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्मृति मंधाना ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

