Sunday, October 26, 2025

विदेश मंत्री जयशंकर ने यूएन सदस्यों पर लगाया आतंकी समूहों को बचाने का आरोप

संयुक्त राष्ट्र के 80वें स्थापना दिवस पर बोले विदेश मंत्री

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। संयुक्त राष्ट्र के स्थापना की 80वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस मौके पर भारत की राजधानी दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कार्यक्रम को संबोधित किया। संबोधन के दौरान जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों पर आतंकी समूहों को बचाने का आरोप लगाया।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमें यह मानना होगा कि संयुक्त राष्ट्र में सबकुछ ठीक नहीं है। उसके फैसले लेने का तरीका ना तो उसके सभी सदस्य देशों की सही नुमाइंदगी करता है और ना ही वह दुनिया की मुख्य जरूरतों पर ध्यान दे रहा है। संयुक्त राष्ट्र में होने वाली बहसें अब बहुत ज्यादा बटी हुई हैं और उसका कामकाज स्पष्ट तौर पर रुका हुआ नजर आ रहा है। आतंकवाद के प्रति इसकी प्रतिक्रिया विश्वसनीयता की कमियों को उजागर करती है। एस जयशंकर ने कहा कि इस उल्लेखनीय वर्षगांठ पर हमें आशा नहीं छोडऩी चाहिए। बहुपक्षवाद के प्रति प्रतिबद्धता, चाहे कितनी भी त्रुटिपूर्ण क्यों ना हो, मजबूत बनी रहनी चाहिए। संयुक्त राष्ट्र का समर्थन किया जाना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में हमारे विश्वास को नवीनीकृत किया जाना चाहिए। जयशंकर ने कहा, बहुत ही अफसोस की बात है कि आज के दौर में भी हम कई बड़े विवाद देख रहे हैं। यह केवल मानव जीवन पर ही प्रभाव नहीं डाल रहे हैं बल्कि इसका असर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पर भी देखने को मिल रहा है। ग्लोबल साउथ ने इस पीड़ा को महसूस किया है। यूएन में बदलाव आज के समय में बड़ी चुनौती बन गया है।

आतंकवाद पर जमकर बोले जयशंकर

यूएन सदस्यों पर आतंकी समूहों को बचाने का आरोप लगाते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद के प्रति संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया से ज्यादा, कुछ उदाहरण संयुक्त राष्ट्र के सामने मौजूद चुनौतियों को दर्शाते हैं। जब सुरक्षा परिषद का एक मौजूदा सदस्य पहलगाम जैसे बर्बर आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले संगठनों का खुलेआम बचाव करता है, तो इससे बहुपक्षीय संस्थाओं की विश्वसनीयता पर क्या असर पड़ता है? इसी तरह, अगर वैश्विक रणनीति के नाम पर आतंकवाद के पीडि़तों को ही बराबर का दर्जा दिया जाए, तो दुनिया और कितनी ज्यादा स्वार्थी हो सकती है।

भारत पर विशेष जिम्मेदारी, वैश्विक दक्षिण के देश प्रेरणा के लिए हमारी ओर देखते हैं : विदेश मंत्री

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...