Sunday, October 26, 2025

बिहार : आंगनबाड़ी सेविका के बैंक खाते में आ गए एक अरब 23 लाख रूपए

Date:

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार के सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड में दिवाली के दिन किस्मत ने ऐसा खेल खेला कि पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बन गया। प्रखंड क्षेत्र के ग्वालपाड़ा पंचायत के वार्ड 14 की आंगनबाड़ी सेविका विभा कुमारी के खाते में 1 अरब 23 लाख 56 हजार रुपए आ जाने से पूरा गांव सन्न रह गया।
जानकारी के अनुसार विभा कुमारी को यह खबर तब लगी जब वे मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत अपने जीविका समूह के तहत मिलने वाली 10 हजार रुपए की सरकारी सहायता राशि की जानकारी के लिए पास के ही एक व्यक्ति के पास गई। जब उन्होंने अपने खाते की जानकारी निकलवाई तो वहां जो रकम दिखी, उसे देखकर सबके होश उड़ गए। खाते में दस हजार नहीं, बल्कि पूरा 1 अरब 23 लाख 56 हजार रुपए दर्ज था। पड़ोसी ने चौंकते हुए बताया कि खाते में तो अरबों रुपए हैं, लेकिन खाता फ्रीज दिखा रहा है। पहले तो विभा कुमारी को लगा कि शायद कोई गलती या तकनीकी गड़बड़ी है, लेकिन जब दोबारा चेक कराया गया तो वही आंकड़ा सामने आया। उन्होंने घबराकर तुरंत अपने पति मिथिलेश पासवान को पूरी बात बताई। मिथिलेश पासवान, जो पेशे से किसान हैं उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत जीविका समूह के जरिए महिलाओं के लिए दी जा रही सरकारी सहायता योजना में आवेदन किया था। आवेदन के दौरान उन्होंने एनएसडीएल पेमेंट बैंक का खाता विवरण दिया था। उन्हें उम्मीद थी कि खाते में दस हजार रुपए आएंगे,लेकिन दिवाली के दिन तो मानों लक्ष्मी माता ने ही मेहरबानी कर दी।

बिहार में एलडीसी के 14,921 पदों पर निकली भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ : अब 1 नवंबर को आएंगे प्रधानमंत्री

रायपुर (AKHANDBHARATHNKP.COM)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

ISRO में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)...