Sunday, October 26, 2025

एकलव्य मॉडल स्कूल में 7267 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी

अब 28 अक्टूबर तक करें अप्लाई

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। एकलव्य मॉडल स्कूल टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 28 अक्टूबर तक ऑफिशियल वेबसाइट nests.tribal.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स 

पद का नामपदों की संख्या
प्रिंसिपल225
पीजीटी1460
टीजीटी3962
हॉस्टल वार्डन635
महिला स्टाफ नर्स550
अकाउंटेंट61
क्लर्क228
लैब अटेंडेंट146
कुल पदों की संख्या7267

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन  

  • प्रिंसिपल : मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. के साथ मास्टर डिग्री, 8 से 12 साल का अनुभव
  • पीजीटी : बी.एड. के साथ मास्टर डिग्री, 8 से 12 साल का अनुभव
  • टीजीटी : संबंधित विषय में बैचलर डिग्री के साथ बी.एड. और सीटीईटी पास
  • हॉस्टल वार्डन : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री
  • महिला स्टाफ नर्स : नर्सिंग में बी.एससी. या समकक्ष डिग्री
  • अकाउंटेंट : कॉमर्स या अकाउंट्स में बैचलर डिग्री
  • क्लर्क (जेएसए) : टाइपिंग स्किल के साथ 12वीं पास
  • लैब अटेंडेंट : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषय के साथ 10वीं/12वीं पास

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • लिखित परीक्षा के आधार पर
  • स्किल टेस्ट
  • इंटरव्यू

एज लिमिट  

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 55 साल
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।

फीस

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : प्रिंसिपल के लिए – 2500 रुपए
  • पीजीटी और टीजीटी : 2000 रुपए
  • नॉन-टीचिंग : 1500 रुपए
  • एससी/एसटी/महिला/दिव्यांग : सभी पदों के लिए – 500 रुपए

सैलरी  

पद का नामसैलरी
प्रिंसिपल78,800 रुपए प्रतिमाह
पीजीटी47,600 रुपए प्रतिमाह
टीजीटी44,900 रुपए प्रतिमाह
हॉस्टल वार्डन29,200 रुपए प्रतिमाह
महिला स्टाफ नर्स29,200 रुपए प्रतिमाह
अकाउंटेंट35,400 रुपए प्रतिमाह
क्लर्क (जेएसए)19,900 रुपए प्रतिमाह
लैब अटेंडेंट18,000 रुपए प्रतिमाह

ऐसे करें आवेदन 

  • ऑफिशियल वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर, ‘EMRS recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें।
  • जनरेट किए गए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करें।
  • प्रिव्यू देखने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें।
  • आगे की जरूरत के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।

एकलव्य मॉडल स्कूल में 7267 पदों पर निकली भर्ती

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...