Sunday, October 26, 2025

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

कई राज्यों में अलर्ट, सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा चक्रवात के आने की संभावना के चलते राहत और आवश्यक आपूर्ति के लिए एक कार्य योजना तैयार की है। इस दौरान सेना की टीम भी अलर्ट मोड पर है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र और अधिक निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया। यह धीरे-धीरे पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है, जिसके कारण ओडिशा सरकार ने सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा है।
भारती मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान के आंध्र प्रदेश तट पर मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास से गुजरने की अत्यधिक संभावना है। विभाग ने कहा कि ओडिशा में 28 और 29 अक्टूबर को बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होगी। आईएमडी ने ओडिशा के कई दक्षिणी और तटीय जिलों के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं। ओडिशा में कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है। ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि राज्य के सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है और बचाव एवं राहत कार्यों के लिए कर्मी और मशीनरी तैयार हैं। ओडिशा के मंत्री ने कहा कि भारी बारिश और सतही हवाओं के कारण कई इलाकों के प्रभावित होने की आशंका के कारण जिलाधिकारियों को निचले इलाकों से लोगों को निकालने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि तटीय और दक्षिणी क्षेत्रों के 15 जिलों के चक्रवाती तूफान से प्रभावित होने की संभावना है। इस बीच, दक्षिणी और तटीय क्षेत्रों के लगभग सात जिलों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

सेना हाई अलर्ट पर

तेजी से बढ़ रहे चक्रवाती तूफान मोंथा को देखते हुए भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अरब सागर के मध्य-पूर्वी हिस्से और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी भाग में बन रहे दो अलग-अलग मौसम तंत्र अगले 48 घंटों में चक्रवात तूफान मोंथा का रूप ले सकते हैं। चक्रवाती तूफान की स्थिति पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और संबंधित राज्य सरकारों के साथ मिलकर करीबी नजर रखी जा रही है। मौसम विभाग ने कहा, ‘इसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढऩे तथा अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिणपश्चिम एवं उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। बाद में इसके उत्तरपश्चिम की ओर बढऩे, फिर उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढऩे तथा 28 अक्टूबर की सुबह तक एक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का कहर, ओडिशा की ओर बढ़ रहा

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...