Saturday, December 21, 2024

आया 3.8 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने की नहीं मिली जानकारी

Date:

नांदेड़  महाराष्ट्र के  में मंगलवार की सुबह 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने दी। एनसीएस के अनुसार भूकंप सुबह 652 बजे आया। भूकंप का केंद्र 19.38 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। भूंकप के बाद अभी तक किसी नुकसान या हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

  1. नांदेड़ में आया 3.8 की तीव्रता का भूकंप
  2. किसी केहताहत होने की नहीं मिली जानकारी

महाराष्ट्र के नांदेड़ में मंगलवार की सुबह 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने दी।

एनसीएस के अनुसार, भूकंप सुबह 6:52 बजे आया।

मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र 19.38 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक्स पर पोस्ट किया, EQ of M: 3.8, On: 22/10/2024 06:52:40 IST, अक्षांश: 19.38 N, देशांतर: 77.46 E, गहराई: 5 किलोमीटर, स्थान: नांदेड़, महाराष्ट्र।

अभी तक किसी नुकसान या हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

Share post:

Popular

More like this
Related

नवीन औद्योगिक नीतियों से सँवरेगा छत्तीसगढ़: उद्योग मंत्री देवांगन

रायपुर, 27 नवंबर 2024।(AkhandBharatHNKP.Com) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  लखनलाल...

राष्ट्रपति आज से 30 नवंबर तक तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगी

दिल्ली।(AkhandBharatHNKPCom) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 27 से 30 नवंबर...

छत्तीसगढ़ को हुडको देगा एक लाख करोड़ रूपए तक की वित्तीय सहायता

रायपुर। (AkhandBharatHNKP.Com) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में...