Wednesday, September 17, 2025

आईपीएल : हमारी फ्रेंचाइजी की खुशी का दिन दुख में बदला : कोहली

बेंगलुरु भगदड़ पर पहली बार आया विराट कोहली का बयान

Date:

विराट कोहलीबेंगलुरू (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली ने 4 जून को बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर विक्ट्री परेड के दौरान हुई भगदड़ को अपनी फ्रेंचाइजी के इतिहास का सबसे दुखद दिन बताया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई प्रशंसक घायल हुए थे। यह घटना उस समय हुई जब आरसीबी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का जश्न मना रही थी।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को मात देने के साथ 18 सालों में पहली बार खिताब को अपने नाम किया था। वहीं इस जीत के बाद जहां आरसीबी के सभी खिलाड़ी काफी खुश थे तो वहीं बेंगलुरु में फैंस की भी खुशी देखने लायक थी। आरसीबी फ्रेंचाइजी ने अपने फैंस तो तोहफा देने के लिए 4 जून को बेंगलुरु में विक्ट्री परेड का आयोजन किया था, लेकिन ये उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई जिससे पूरी खुशी का माहौल गम में बदल गया। तादाद से अधिक संख्या में वहां पर फैंस के पहुंचने से भगदड़ मच गई जिसमें 11 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी। वहीं अब इस पूरे मामले में आरसीबी टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बयान सामने आया है।
विराट कोहली ने बेंगलुरु भगदड़ के करीब तीन महीने बीत जाने के बाद जो बयान दिया है उसे आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है, जिसमें कोहली ने कहा कि जिंदगी में कुछ भी आपको 4 जून जैसे दिल टूटने के लिए तैयार नहीं करता। जो हमारी फ्रेंचाइजी के इतिहास का सबसे खुशी का पल होना चाहिए था…वह एक दुखद घटना में बदल गया। मैं उन लोगों के परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं जिन्हें हमने खो दिया…और हमारे उन प्रशंसकों के लिए जो घायल हुए। आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम सब मिलकर जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे।

25 लाख रुपए देने का किया ऐलान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने बेंगलुरु भगदड़ में मरने वाले परिवारों को 25 लाख रुपए आरसीबी केयर्स के जरिए देने का ऐलान किया है। इस घटना में करीब 33 लोग घायल भी हुए थे। वहीं इस मामले में न्यायिक जांच के भी आदेश दिए गए थे, जिसके बाद से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है। वहीं महिला वनडे वल्र्डकप 2025 में होने वाले यहां पर मुकाबलों को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में कराने का फैसला लिया गया।

Rohit Sharma : रोहित शर्मा खेलेंगे 500वां इंटरनेशनल मैच

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...