Monday, October 27, 2025

Uri : एक जवान शहीद, आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम

Date:

जम्मू (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। उत्तरी कश्मीर के Uri उरी सेक्टर में सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया। ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद हो गया है। Uri सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है। पिछले 13 दिनों में आतंकियों से सेना की यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 10 अगस्त को किश्तवाड़ के दुल इलाके में सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की थी। Uri  यहां भी सर्चिंग जारी है।
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया है। घुसपैठिए की पहचान की जा रही है। बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी पोस्ट पप्पू चक की ओर से भारतीय सीमा में घुस रहे कुछ लोगों को चेतावनी दी। Uri  बीएसएफ के सूत्रों के अनुसार, चेतावनी के बावजूद जब वे नहीं हटे तो जवानों ने कुछ राउंड गोलियां चलाईं। इस कार्रवाई में एक पाकिस्तानी नागरिक घायल हो गया, जिसे बाद में बीएसएफ ने हिरासत में ले लिया। घायल को गंभीर हालत में विजयपुर एम्स में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Uri  सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ की ओर से मामले की जांच की जा रही है। अफसरों ने बताया कि उच्च अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दे दी गई है।

हर संदिग्ध हलचल पर रखी जा रही नजर

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा घुसपैठ के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। Uri  हाल-फिलहाल में हुईं घुसपैठ की वारदात को देखते हुए बीएसएफ ने चौकसी कड़ी की हुई है। हर संदिग्ध हलचल पर नजर रखी जा रही है। सीमा पार कर भारतीय सीमा में दाखिल होते घुसपैठिए को ढेर किए जाने का यह पहला मामला नहीं है। Uri अक्सर सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से ध्यान बंटाने या फिर चौकसी को जांचने के लिए रेकी करवाई जाती रही है। सीमावर्ती इलाकों में लगातार ड्रोन की मूवमेंट के बाद बीएसएफ किसी भी संदिग्ध हलचल को गंभीरता से ले रही है।

operation shivshakti : पुंछ में सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...