बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान साल 2018 के बाद से बतौर एक्टर कोई खास बड़ी हिट नहीं दे पाए हैं. उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान और लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थीं. वहीं, अब इस समय आमिर खान अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर बिजी हैं. हाल ही में खबर आई है कि आमिर खान जल्द ही अनुराग बसु के साथ किशोर कुमार की बायोपिक में नजर आ सकते हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान को अनुराग बसु ने किशोर कुमार की बायोपिक फिल्म ऑफर किया है. फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार कर रहे हैं और अभी तक इस सिलिसिले में दोनों की कई बार मुलाकात भी हो चुकी है. अनुराग बसु और भूषण कुमार इस कहानी को बेस्ट पॉसिबल अंदाज में दुनिया के सामने रखना चाहते हैं. आमिर खान भी किशोर कुमार के बड़े फैन हैं.
बता दें कि क्योंकि आमिर खान को अनुराग बसु का विजन बहुत पसंद आया है, इसलिए वो इस पर विचार कर रहे हैं. दरअसल अनुराग बसु ने इस कहानी को काफी अलग अंदाज में लोगों के सामने रखने का फैसला किया है और यही बात आमिर खान को काफी पसंद आई है. पिछले कुछ समय से आमिर खान की बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप हो रही हैं.
एक्टर 6 फिल्मों की कहानियों पर गौर कर रहे हैं. उनमें किशोर कुमार की बायोपिक, उज्जवल निकम की बायोपिक, राजकुमार संतोषी की एक कॉमेडी फिल्म, गजनी-2 और लोकेश कनगराज की एक फिल्म भी शुमार है. इनमें से कुछ की स्क्रिप्ट ऑलरेडी लॉक की जा चुकी है और कुछ पर एक्टर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के बीच बातचीत चल रही है.