Monday, October 27, 2025

अच्युत पोतदार : 3 इडियट्स में प्रोफेसर बने अच्युत पोतदार का निधन

91 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, इंडियन आर्मी और इंडियन ऑयल में की नौकरी

Date:

अच्युत पोतदार

मुंबई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। 3 इडियट्स, रंगीला, इश्क, हम साथ-साथ हैं, लगे रहो मुन्ना भाई और दबंग 2 जैसी कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर अच्युत पोतदार का निधन हो गया है। एक्टर 91 साल के थे। अच्युत पोतदार के निधन का कारण सामने नहीं आ सका है। स्टार प्रवाह चैनल के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अच्युत पोतदार को श्रद्धांजलि दी गई है। 44 साल के एक्टिंग करियर में अच्युत पोतदार ने करीब 125 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों, 95 टीवी शोज, 26 प्ले और 45 ऐड में काम किया है।
22 अगस्त 1934 में जबलपुर, मध्यप्रदेश में जन्मे अच्युत पंडित कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद रीवा में प्रोफेसर बने थे। इसके बाद वो इंडियन आर्मी में शामिल हुए और 1967 में कैप्टन के पद से रिटायर हुए। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने 25 सालों तक इंडियन ऑयल में बतौर एग्जीक्यूटिव नौकरी की और 1992 में रिटायर हुए। इंडियन ऑयल में नौकरी करते हुए ही अच्युत पोतदार ने नाटकों में हिस्सा लेना शुरू किया था। बेहतरीन अभिनय की बदौलत उन्हें पहले टीवी शोज और फिर हिंदी फिल्मों में काम मिलने लगा। विधु विनोद चोपड़ा की लगभग हर फिल्म में अच्युत का होना तय माना जाता था।

अच्युत पोतदार की बेहतरीन फिल्में

अच्युत पोतदार ने करियर की शुरुआत में अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, अर्ध सत्य जैसी फिल्मों में काम किया था। जिसके बाद वो तेजाब, राजू बन गया जेंटलमैन, चमत्कार, दामिनी, दिलवाले, गुंडाराज, रंगीला, इश्क, वास्तव, हम साथ-साथ हैं, रिश्ते, दिल है तुम्हारा, परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई, भूतनाथ, दबंग 2, आर राजकुमार जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। आमिर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स में अच्युत पोतदार ने प्रोफेसर का किरदार निभाया था। फिल्म में उनका डायलॉग कहना क्या चाहते हो काफी पॉपुलर रहा और इसके मीम आज भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।

यादगार फिल्मे

आक्रोश (1980)
अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है (1980)
अर्ध सत्य (1983)
तेज़ाब (1988)
परिंदा (1989)
दिलवाले (1994)
रंगीला (1995)
हम साथ साथ हैं (1999)
लगे रहो मुन्ना भाई (2006)
दबंग 2 (2012)
वेंटिलेटर (2016, मराठी)
विरासत

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...