Sunday, August 3, 2025

अमेरिका- बोइंग विमान में लगी आग : 179 लोगों की बाल-बाल बची जान,America- Boeing plane caught fire: 179 people narrowly escaped death

फ्लाइट का लैंडिंग गियर फेल होने से रोकना पड़ा टेकऑफ, इसी कंपनी का विमान अहमदाबाद में क्रैश हुआ था

Date:

passengers exiting the plane
विमान से बाहर निकलते यात्री

वाशिंगटन (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर  179 लोगों की जान बाल-बाल बच गई। मियामी जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 3023 का लैंडिंग गियर फेल हो गया, जिसकी वजह से टेकऑफ को रोकना पड़ा। इस दौरान विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई। विमान में 6 क्रू मेंबर्स और 173 यात्री मौजूद थे। ये घटना अमेरिकी समय के हिसाब से दोपहर 2 : 45 बजे और भारतीय समयानुसार रात में 2.15 बजे हुई।

  • On Saturday, the lives of 179 people narrowly escaped at America’s Denver International Airport. The landing gear of Miami-bound American Airlines Flight 3023 failed, forcing takeoff to be aborted.During this, a fire broke out in the rear part of the plane. There were 6 crew members and 173 passengers on board the plane. This incident happened at 2:45 pm according to American time and 2.15 pm according to Indian time.

हादसे के बाद 6 लोगों को मामूली चोटें आईं, जिनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालात को ध्यान में रखते हुए सभी को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए बाहर निकाला गया। इस मामले की जांच (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) और एयरलाइंस ने शुरू कर दी है। 12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया का जो प्लेन क्रैश हुआ था वह बोइंग कंपनी का ही था। तब का बोइंग 787-8 विमान टेकऑफ के दो मिनट बाद ही क्रैश हो गया था। इस हादसे में 270 लोगों की जान गई थी। एयरलाइंस द्वारा हादसे की वजह बताई गई है। उसका कहना है कि बोइंग 737 मैक्स 8 विमान के टायर में खराबी की वजह से ये हादसा हुआ है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एयरलाइंस ने साफ कहा कि विमान के टायर में तकनीकी खराबी की वजह से ये स्थिति पैदा हुई, जिसके बाद इसे सर्विस से भी हटा दिया गया है। विमान में लगी आग को भी बुझा दिया गया है।

यात्रियों को दिया गया नया विमान

ये विमान मियामी जा रहा था, इसलिए यात्रियों को ज्यादा परेशानी ना हो तो उन्हें मियामी के लिए नया विमान दिया गया है। क्योंकि जिस विमान के साथ तकनीकी परेशानी आई, वह उड़ान नहीं भर पाया था इसलिए तमाम उड़ानें भी प्रभावित हुईं। हालांकि अब एयरपोर्ट का संचालन सामान्य तरीके से किया जा रहा है। लोगों का मानना है कि समय रहते तकनीकी खराबी का पता लगने से एक बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो भारी जनहानि हो सकती थी।

विमान को सर्विस से हटाया गया

अमेरिकन एयरलाइंस ने पुष्टि की कि विमान के टायर में तकनीकी खराबी थी, जिसकी वजह से इसे सर्विस से हटा लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है। वहीं, फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया। दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टॉप लागू रहा, जिसकी वजह से 87 उड़ानें प्रभावित हुईं। अब एयरपोर्ट पर सामान्य तरीके से कामकाज शुरू हो चुका है।

मार्च में भी करनी पड़ी थी इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले मार्च में भी डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान में इंजन से जुड़ी समस्या के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। इस घटना से 24 घंटे पहले ही साउथवेस्ट फ्लाइट 1496 को कैलिफोर्निया के बरबैंक से लास वेगास जाते समय मिड-एयर टकराव से बचने के लिए अचानक नोज ड्राप (नीचे की ओर गोता लगाना) करना पड़ा, जिससे पैसेंजर्स अपनी सीटों से उछलकर छत से टकरा गए।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश : ब्लैक बॉक्स की रिकॉर्डिंग बंद हुई थी

Ahmedabad plane crash

बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद में क्रैश हुए एअर इंडिया के विमान एआई- 171 (बोइंग 787-8) की जांच में ब्लैक बॉक्स की एक चुप्पी ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं। विमान की पावर सप्लाई बंद होने या फिर क्रैश होने के 10 मिनट बाद तक की हरेक बातचीत, तकनीकी समस्या ब्लैक बॉक्स में रिकॉर्ड होती है। लेकिन एआई-171 की क्रैश लैंडिंग में ऐसा नहीं हुआ। यह खुलासा एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की हादसे पर बनी प्रारंभिक रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट की पड़ताल में पता चला कि एआई-171 का आखिरी मेडे कॉल भारतीय समयानुसार 13:39:05 बजे आया और विमान 13:39:11 बजे क्रैश हुआ। ठीक इसी समय ब्लैक बॉक्स की रिकॉर्डिंग भी बंद हो गई। यहीं से गड़बड़ी की आशंका सामने आ रही है, क्योंकि क्रैश के बाद रिप्स सिस्टम से ब्लैक बॉक्स में रिकॉर्डिंग होनी चाहिए थी। इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के नियमानुसार यह अनिवार्य है।

Share post:

Popular

More like this
Related

operation vermilion: राजनाथ सिंह बोले- आतंकवाद के खिलाफ भारत किसी हद तक जाएगा

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)।   राज्यसभा में  रक्षा मंत्री राजनाथ...

Aghor Ashram Dabhra : अघोर आश्रम डभरा में  18 मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया

कोरबा (AkhandBharatHNKP.Com) अघोरेश्वार भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र अघोर...