Monday, October 27, 2025

झारखंड JET 2024 के लिए आवेदन शुरू

लास्ट डेट 7 अक्टूबर, कोई एज लिमिट नहीं

Date:

राची (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (JET) 2024 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार जेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस एग्जाम के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर है। वहीं फॉर्म में करेक्शन के लिए 8 से 10 अक्टूबर का मौका दिया जाएगा।

एग्जाम के सब्जेक्ट 

  • मानव विज्ञान
  • अरबी
  • बंगाली
  • चीनी
  • वाणिज्य
  • कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग
  • अर्थशास्त्र / ग्रामीण अर्थशास्त्र
  • शिक्षा
  • अंग्रेजी
  • पर्यावरण विज्ञान
  • फ्रेंच
  • भूगोल
  • जर्मन
  • हिंदी
  • इतिहास
  • गृह विज्ञान
  • जापानी
  • श्रम व समाज कल्याण (सामाजिक कार्य)
  • विधि
  • मैथिली
  • प्रबंधन
  • व्यावसायिक प्रशासन प्रबंधन
  • विपणन प्रबंधन
  • औद्योगिक संबंध व कार्मिक प्रबंधन
  • वित्तीय प्रबंधन
  • सहकारी प्रबंधन
  • जनसंचार व पत्रकारिता
  • संग्रहालय विज्ञान व संरक्षण
  • संगीत
  • उड़िया
  • प्रदर्शन कला (नृत्य, नाटक, रंगमंच)
  • फारसी
  • दर्शनशास्त्र
  • राजनीति विज्ञान
  • मनोविज्ञान
  • लोक प्रशासन
  • संस्कृत
  • संताली
  • समाजशास्त्र
  • स्पेनिश
  • जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा (कुरमाली, खारिया, कुरुख, मुंडारी, खोरठा, नागपुरी, पंचपरगनिया)
  • उर्दू
  • योग
  • रासायन विज्ञान
  • भू-विज्ञान (पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर व ग्रह विज्ञान)
  • जीवन विज्ञान (वनस्पति विज्ञान व प्राणी विज्ञान)
  • गणितीय विज्ञान (गणित व सांख्यिकी)
  • भौतिक विज्ञान (भौतिकी)

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

  • अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए : कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा पास की हो।
  • जो उम्मीदवार मास्टर डिग्री (फाइनल ईयर) की परीक्षा दे चुके हैं और जिनका रिजल्ट अभी भी आना बाकी है या जिनकी परीक्षा होने में देरी हुई हो, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एज लिमिट

  • न्यूनतम : 21 साल
  • अधिकतम : कोई लिमिट नहीं

फीस 

  • जनरल : 575 रुपए
  • बीसी-I, बीसी-II, ईडब्ल्यूएस : 300 रुपए
  • एससी,एसटी,पीडब्ल्यूबीडी,थर्ड जेंडर : 150 रुपए

सैलरी 

  • जारी नहीं

सिलेक्शन प्रोसेस  

  • रिटन एग्जाम के बेसिस पर

एग्जाम पैटर्न  

  • एग्जाम मोड : ऑफलाइन
  • नंबर ऑफ पेपर : पेपर – 1 और पेपर – 2
  • ड्यूरेशन : 3 घंटे
  • क्वेश्चन टाइप : एमसीक्यू
  • टोटल मार्क्स : 300
  • टोटल क्वेश्चन : 150
  • निगेटिव मार्किंग : नहीं
पेपरविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
पेपर – 1रीजनिंग एबिलिटी, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डाइवरजेंट थिंकिंग, जनरल अवेयरनेस50100
पेपर – 2उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषय पर आधारित100200
टोटल150300

इस परीक्षा का महत्व  

  • यह परीक्षा झारखंड में स्थित विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की पात्रता तय की गई है। जेईटी सर्टिफिकेट असिस्टेंट प्रोफेसर के पद और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए हमेशा के लिए मान्य होगा।

ऐसे करें आवेदन  

  • ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां होम पेज पर उपलब्ध जेपीएससी जेईटी 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अकाउंट में लॉग इन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
  • सब्मिट पर क्लिक करके कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

 

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...