Tuesday, September 16, 2025

UPPSC : सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन आज से

लॉ में ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (APO) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन आज यानी 16 सितंबर से स्टार्ट हो रहे हैं। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और लॉ में डिग्री प्राप्त कर चुके हैं उनके पास इस भर्ती में शामिल होने मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

योग्यता एवं मापदंड

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन फीस जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 125 रुपये वहीं एससी, एसटी वर्ग के लिए 65 रुपये निर्धारित है। पीएच कैटेगरी से आने वाले अभ्यर्थियों को केवल 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। फीस ऑनलाइन माध्यम जमा की जा सकती है।

स्वयं भरा जा सकता है फॉर्म

इस भर्ती में शामिल होने के लिए स्वयं ही एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है। आपकी सहूलियत के लिए आवेदन की स्टेप्स एवं फॉर्म का लिंक यहां उपलब्ध करवाया जा रहा है।

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Notifications/ Advertisements में जाकर भर्ती से संबंधित अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • पंजीकरण होने के बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करें।
  • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

GIC Lecturer : यूपी में लेक्चरर के 1516 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 40 साल, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...