Saturday, August 9, 2025

Operation AKHAL : 9 दिन से सेना की आतंकियों से मुठभेड़, 3 को किया गया ढेर

लोहा लेते 2 जवान भी हुए शहीद, 4 घायल

Date:

जम्मू कश्मीर (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अकाल वन क्षेत्र में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ 9 दिन से चल रही है। इसे ऑपरेशन अखल (Operation AKHAL) नाम दिया गया है। आतंकियों के खिलाफ चल रहे Operation AKHAL इस ऑपरेशन में 3 आतंकियों के मारे जाने की खबर है, लेकिन आधिकारिक तौर पर सिर्फ एक आतंकी का शव बरामद हुआ है। Operation AKHAL कुलगाम में रात भर चली गोलीबारी में सेना के 4 जवान घायल हुए हैं। 2 जवान शहीद हो गए हैं।
रक्षाबंधन से पहले इस मनहूस खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। आज बहनें अपने भाई के कलाई पर राखी बांधनें के लिए इंतजार कर रही थीं, तभी ये मनहूस खबर सुनने को मिली। हालांकि, इन जवानों की वीरगति को देश नहीं भूलेगा और आतंकियों के खिलाफ और भी जोश से कार्रवाई करेंगे। Operation AKHAL जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में लश्कर के आतंकियों के खिलाफ 9वें दिन भी ऑपरेशन जारी रहा। बीती रात सेना और आतंकवादियों के भीषण मुठभेड़ हुई। इसमें सेना के दो जवान शहीद और 4 घायल हो गए। ऑपरेशन के दौरना आतंकवादियों के खिलाफ लड़ते हुए जान गंवाने वाले शहीदों की पहचान लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के रूप में हुई है। चिनार कोर ने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को एक्स में अपने पोस्ट पर उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।

आतंकियों के ठिकानों पर छापेमारी

वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ जिले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी गुर्गों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ये जानकारी डीएसपी मुख्यालय किश्तवाड़ द्वारा दी गई है। Operation AKHAL जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में 1 अगस्त 2025 से शुरू हुआ आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ 9 अगस्त को नौवें दिन भी जारी है। यह कश्मीर घाटी में इस साल का सबसे लंबा आतंक-रोधी ऑपरेशन है। Operation AKHAL इस पूरे ऑपरेशन में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। इलाके में कड़ा घेरा बनाए रखा गया है। आतंकियों और सेना के बीच लगातार मुठभेड़ हो रही है।

14 आतंकियों में 7 मारे गए, अब 7 की तलाश

सुरक्षाबलों ने जिन 14 आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, उनमें से अब तक 7 मारे जा चुके हैं। हारिस नजीर को छोड़कर, बाकी के 6 आतंकी मई में शोपियां और पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान मारे गए थे। Operation AKHAL शोपियां में 13 मई को ढेर किए गए आतंकियों के नाम शाहिद कुट्टे, अदनान शाफी, अहसान उल हक शेख थे। Operation AKHAL 15 मई को पुलवामा एनकाउंटर में आमिर नजीर वानी, यावर अहमद भट और आसिफ अहमद शेख मारा गया था।

Jammu Kashmir : सीआरपीएफ की गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 जवानों की मौत, 15 घायल

Share post:

Popular

More like this
Related

Delhi trip : तीन दिवसीय प्रवास पर दिल्ली जाएंगे श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन...

Uttarkashi Disaster : अब तक 614 लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया

देहरादून (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। उत्तरकाशी Uttarkashi Disaster में आई आपदा...