श्रीनगर- एजेंसी (AkhandBharatHNKP.Com) Army killed three terrorists in encounter सेना ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए।घटना श्रीनगर के हारवन जंगल क्षेत्र की है। सेना ने एक डिवाइस भी बरामद किया है,जिसके आधार पर पहलगाम हमले से आतंकियों के जुड़ाव की जांच की जा रही है।
Army killed three terrorists in encounter सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से एक M4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल और दो AK सीरीज की राइफलें बरामद हुई हैं। इस ऑपरेशन को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से किया गया। Army killed three terrorists in encounterयह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई और आतंकी छिपा न हो इसके लिए पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
क्या मारे गए आतंकवादी पहलगाम हमले में भी थे
इसी इलाके में एक संदिग्ध कम्युनिकेशन सिग्नल डिटेक्ट किया गया था । सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी सामने आई थी। इसके बाद जांच में यह सामने आया है कि जो डिवाइस इस बार आतंकियों के पास मिली है, वह काफी हद तक उसी तरह की है जैसी डिवाइस हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए आतंकवादियों के पास पाई गई थी। Army killed three terrorists in encounterसुरक्षा एजेंसियां इस बात की तफ्तीश कर रही हैं कि क्या मारे गए आतंकवादी पहलगाम हमले में भी शामिल थे।