Monday, October 27, 2025

एशिया कप 2025 : टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, ओमान को 21 रनों से हराया

8 विकेट गिरने के बाद भी सूर्या बैटिंग करने नहीं आए

Date:

दुबई (एजेेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। एशिया कप 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने ओमान को 21 रनों से हराया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए और ओमान के सामने 189 रन का टारगेट रखा था। मुकाबले में 8 विकेट गिरने के बाद भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने नहीं आए। जवाब में ओमान के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में जबरदस्त खेल दिखाया। उनकी टीम ने आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी की लेकिन वह 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सके। ओमान की तरफ से आमिर कलीम और हम्मद मिर्जा ने अर्धशतक लगाया। यह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत है। भारत इस एशिया कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है।

एशिया कप 2025एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल भारत की तरफ ओपनिंग के लिए उतरे। शुभमन गिल 8 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन और अभिषेक के बीच 66 रन की पार्टनरशिप हुई। अभिषेक ने इस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की और 15 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अक्षर पटेल (26), तिलक वर्मा (29) दोनों बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन उसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। संजू सैमसन इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, उन्होंने 45 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। ओमान की गेंदबाजी की बात करें तो वहां शाह फैजल, जितेन रामानंदी और आमिर कलीम ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की शुरुआत काफी अच्छी रही। पहले विकेट के लिए जतिंदर सिंह और आमिर कलीम के बीच 56 रन की पार्टनरशिप हुई। जतिंदर सिंह 33 गेंदों में 32 रन बनाकर कुलदीप यादव की आउट हुए। इसके बाद नंबर तीन पर हम्मद मिर्जा बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने आमिर कलीम का अच्छा साथ दिया। दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 93 रनों की साझेदारी की। भारत को दूसरी सफलता 18वें ओवर में मिली। इस ओवर में हर्षित ने आमिर कलीम को पवेलियन भेजा। उन्होंने 46 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के की मदद से 64 रन बनाए। वहीं हम्मद मिर्जा 33 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से हर्षित, अर्शदीप, कुलदीप और हार्दिक ने एक-एक विकेट चटकाए।

सूर्यकुमार ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

एशिया कप 2025 में ओमान से 21 रनों से जीत हासिल करने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने बिना पाकिस्तानी टीम का नाम लिए कहा कि सुपर फोर के हम लिए पूरी तरह से किसी भी टीम का सामना करने के लिए तैयार हैं। ग्रुप स्टेज के मैच में सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को पूरी तरह से नजरअंदाज किया था और टॉस के दौरान उनके कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद जब भारत ने मैच जीता तो भी टीम इंडिया के खिलाडिय़ों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाए बगैर ड्रेसिंग रूम की ओर चल दिए थे।

एशिया कप : श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...