दिल्ली. नवंबर का महीना शुरू हो गया है। महीने के पहले दिन यानी 1 तारीख से ही कई नियमों में बदलाव हो गया है। इन बदलावों का असर आम जनता के बजट पर सीधा पड़ेगा। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज से कौन-से फाइनेंशियल रूल्स बदल गए हैं।
टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव
आज से टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव हो गया है। दरअसल, TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वह स्पैम को रोकने के लिए मैसेज ट्रैकिंग लागू करें। इसमें कंपनियां स्पैम मैसेज और कॉल को ट्रैक कर पाएंगे साथ ही उसे ब्लॉक भी कर पाएंगे। इसके अलावा आज से मैसेज ट्रेसिबीलिटी नियम भी लागू हो गया है। इसमें कोई भी फर्जी नंबर की पहचान होगी और उसे तुरंत ब्लॉक किया जाएगा। इससे ये नंबर यूजर तक नहीं पहुंच पाएंगे और कॉल या मैसेज फ्रॉड से यूजर सिक्योर होंगे।
भारतीय रेलवे के नियम
आज से ट्रेन टिकट बुक के नियम भी बदल गए हैं। अब आप केवल 60 दिन पहले ही ट्रेक की टिकट बुक कर सकते है। जी हां, भारतीय रेलवे ने 120 दिन पहले एडवांस टिकट बुकिंग के समय-सीमा को कम करके 60 दिन कर दिया है। यह फैसला टिकट बुकिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए लिया गया है।
बैंक हॉलिडे लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। आरबीआई की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नवंबर में अलग-अलग राज्यों को मिलाकर कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। फेस्टिवल के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि, बैंक हॉलिडे वाले दिन भी बैंक की ऑनलाइन सर्विस सुचारू रूप से काम करेंगी, ताकि कस्टमर को लेनदेन में कोई परेशानी न हो।
मनी ट्रांसफर के नियम
आज से डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर के नए नियम लागू हो गए। इस नियम के अनुसार आरबीआई ने मनी ट्रांसफर नियमों में बदलाव किया है। यह फैसला बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से लिया है। इससे संबंधित सर्कुलर आरबीआई ने 24 जुलाई 2024 को जारी किया था। सर्कुलर के अनुसार अब यूजर के पास मनी ट्रांसफर के लिए कई ऑप्शन मौजूद है। इन ऑप्शन के जरिये वह जल्द और सुरक्षित तरीके से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
एलपीजी की कीमतों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम जारी होते हैं। तेल कंपनियों ने भी 1 नवंबर को एलपीजी सिलेंडर के दाम जारी कर दिये हैं। नए अपडेट के अनुसार, नवंबर महीने में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 62 रुपये का इजाफा हुआ है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
म्यूचुअल फंड के नियम
वर्तमान में निवेश के लिए म्यूचुअल फंड काफी पॉपुलर ऑप्शन हो गया है। अगर आप भी इसमें निवेश करते हैं तो बता दें कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने म्यूचुअल फंड के नियमों को सख्त कर दिया है। नए नियमों के अनुसार, नॉमिनी या रिश्तेदारों को 15 लाख रुपये से ज्यादा की लेनदेन की जानकारी देनी होगी। इससे इनसाइड ट्रेडिंग को रोकने में मदद मिलेगी।
SBI क्रेडिट कार्ड के नए नियम
भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम भी आज से बदल गए है। नए नियम के अनुसार अनसिक्योर SBI क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज 3.75 फीसदी होगा। इसके अलावा यूटिलीटी (जैसे-बिजली और गैस बिल आदि) पर 50,000 रुपये से ज्यादा के भुगतान पर 1 फीसदी का चार्ज लगेगा।