दिल्ली.इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आई है। दिल्ली में बड़ा ब्लास्ट हुआ है। दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल ( CRPF School) के पास हुए ब्लास्ट के बाद धुएं का एक बड़ा गुबार देखा गया, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। साथ ही आसपास के घरों के शीशे टूट गए। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है। जांच के बाद क्लियर होगा कि पूरा मामला क्या है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल वाले इलाके को फिलहाल सील कर दिया गया है। जांच की जा रही है।