Friday, April 4, 2025

स्कूल लेक्चरर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, हिंदी में है सबसे ज्यादा पद

Date:

नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। राजस्थान शिक्षा (राज्य एंव अधीनस्थ) सेवा नियम 2021 के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुल 2022 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। आयोग इन से संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, कुल 24 विषयों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। इनमें, हिंदी, इंग्लिश, राजस्थानी, पंजाबी, उर्दू, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, होमसाइंस, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, कॉमर्स, बाॅयो, फिजिकल एजुकेशन, कोच फुटबाल सहित अन्य सब्जेक्ट में भर्ती निकली है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन करने की प्रकिया 05 नवंबर, 2024 से शुरू होगी, जो कि 4 दिसंबर, 2024 तक चलेगी। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा डिटेल के लिए उम्मीदवार नीचे डिटेल देख सकते हैं।

राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि- 25 अक्टूबर, 2024

राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन शुरुआत होने की तिथि- 5 नवंबर 2024

राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि-4 दिसंबर 2024

राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट- https://rpsc.rajasthan.gov.in

आरपीएससी की ओर से निकाली गई इस भर्ती में सबसे ज्यादा पद हिंदी विषय में हैं। इस विषय में 350 पोस्ट भरे जाएंगे। इसके अलावा, इंग्लिश में 325, राजस्थान में 7, पंजाबी 11, उर्दू में 26 और हिस्ट्री में 90 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसी तरह, ज्योग्रफी में 210 और होमसाइंस में 16 पदों को भरा जाएगा।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01.01.2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सबसे पहले उम्मीदवार आरपीएससी की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। पूछे गए विवरण प्रदान करें। फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें। सबमिट करने से पहले एक बार पूरे एप्लीकेशन फॉर्म को क्रास चेक करें। इसके बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर दें। अब अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Share post:

Popular

More like this
Related

500 में सिलेंडर तो दिया नहीं और शराब से कमाई बढ़ा रही सरकार – ज्योत्सना महंत

कोरबा। सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार...