Monday, August 4, 2025

 सीएजी रिपोर्ट-36.82 करोड़ का स्काईवॉक परियोजना जल्दबाजी में शुरू की गई

Date:

रायपुर।(AkhandBharatHNKP.Com) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मॉनसून सत्र के अंतिम दिन की सीएजी की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी। इधर, राज्य शासन ने स्काई वॉक को फिर से बनाने की पहल की है। इसके लिए 37 करोड़ रुपए के टेंडर जारी भी कर दिए गए हैं। सीएजी रिपोर्ट में कहा गया है कि स्काई वॉक के निर्माण की परियोजना को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जल्दबाजी में शुरू किया गया था। राजधानी रायपुर में पिछले पांच साल से भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक विवाद का कारण बने स्काई वॉक पर सीएजी ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि स्काई वॉक परियोजना बिना किसी उपयोगिता के अधूरी रह गई, जिससे 36.82 करोड़ का व्यय हुआ व्यर्थ हो गया।

परियोजना के लिए प्रशासनिक और तकनीकी स्वीकृति प्राप्त किए बिना निर्माण के लिए टेंडर बुलाया गया था। कंसल्टेंट द्वारा टेंडर के पहले चरण का काम पूरे किए बिना ही कार्यादेश जारी कर दिया गया था। इससे काम पूरा होने में बाधा उत्पन्न हुई। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्काई वॉक के ड्राइंग डिजाइन में किए गए संशोधन में परियोजना की लागत बढ़ा दी। इससे इसके पूरा होने में और देरी हुई। जिसके कारण यह योजना अधूरी रह गई। रायपुर में स्काई-वॉक का निर्माण फिर से शुरू होगा। अधूरे पड़े इस बहुचर्चित और विवादित प्रोजेक्ट के लिए पीडब्लूडी ने राशि मंजूर कर दी है। करीब 8 साल से अधूरे खड़े ढांचे को पूरा करने के लिए टेंडर हो चुका है। इसके लिए 37 करोड़ 75 लाख रुपए की मंजूरी भी मिल गई है। करीब डेढ़ किमी के स्काई वॉक में 12 जगह उतरने और चढऩे के लिए ऐस्कलेटर लगेंगे। इसी के पास सीढिय़ां भी बनाई जाएंगी। इसके अलावा दो जगहों में अलग से सीढिय़ां बनेंगी। लोक निर्माण विभाग ने पीएसएस कंस्ट्रक्शन रायपुर को यह काम सौंपा है।

अरपा भैंसाझार परियोजना भी रह गई अधूरी

सीएजी ने अरपा भैंसाझार परियोजना को लेकर भी टिप्पणी की है। इसके मुताबिक परियोजना में वन पर्यावरण मंजूरी और अंतरराज्यीय मंजूरी तथा केंद्रीय जल आयोग से डीपीआर की मंजूरी के बगैर ही इसका काम शुरू कर दिया गया था, जिसके कारण काम के दायरे और परियोजना के लागत में बदलाव हुआ। इसके अलावा भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में देरी के कारण काम शुरू होने में दस साल से अधिक समय बीत गया है। फिर भी परियोजना अधूरी है।

Share post:

Popular

More like this
Related

Kanwar Yatra:सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक

रायपुर:(AkhndBharatHNKP.Com) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सावन मास के पवित्र...

UP car accident : तेज बोलेरो कार नहर में गिरी, 11 लोगों की दर्दनाक मौत

गोंडा (एजेंसी)(AkhandBharatHNKP.Com)। UP car accident उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले...

Pradhan Mantri Dhan-Dhanya Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय...