Monday, August 4, 2025

बेंगलुरु टेस्ट में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, कहा- ‘अगले दो मैचों में करेंगे दमदार वापसी’

Date:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम ने अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली है। न्यूजीलैंड के लिए यह जीत ऐतिहासिक साबित हुई क्योंकि पिछले 36 साल से उसे भारतीय जमीन पर जीत नसीब नहीं हुई थी, लेकिन अब उसने भारत की जीत के सिलसिले को रोक दिया है। हालाँकि, इस ऐतिहासिक हार के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को यकीन है कि न्यूजीलैंड के हाथों पहला टेस्ट आठ विकेट से हारने के बावजूद उनकी टीम उसी तरह वापसी करेगी जैसे इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चार मैच जीतकर की थी।

बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 46 रन पर आउट होने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में वापसी की लेकिन आठ विकेट से हार गई। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘इस तरह के मैच होते हैं। हम इसे भुलाकर आगे बढ़ेंगे। हमने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच गंवाने के बाद चार मैच जीते हैं। हमें पता है कि हर एक खिलाड़ी को क्या करना है।’

रोहित ने स्वीकार किया कि हालात को भांपने में उनसे गलती हुई, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि भारतीय टीम 46 रन पर आउट हो जाएगी। रोहित ने कहा, ‘मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हमें पता था कि शुरुआत में दिक्कत होगी लेकिन हमने यह नहीं सोचा था कि टीम 46 रन पर आउट हो जाएगी। न्यूजीलैंड ने अच्छी गेंदबाजी की और हम नाकाम रहे।’ उन्होंने कहा, ‘दूसरी पारी में हमने अच्छी बल्लेबाजी की। जब आप 350 रन पीछे हों तो ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। कुछ अच्छी साझेदारियां बनीं। हम सस्ते में आउट हो सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरफराज और ऋषभ ने शानदार बल्लेबाजी की। सरफराज ने काफी परिपक्व पारी खेली।’

Share post:

Popular

More like this
Related

Kanwar Yatra:सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक

रायपुर:(AkhndBharatHNKP.Com) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सावन मास के पवित्र...

UP car accident : तेज बोलेरो कार नहर में गिरी, 11 लोगों की दर्दनाक मौत

गोंडा (एजेंसी)(AkhandBharatHNKP.Com)। UP car accident उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले...

Pradhan Mantri Dhan-Dhanya Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय...