Wednesday, September 17, 2025

Israel : गाजा सिटी पर कब्जा करने की तैयारी में इजराइल

इजराइल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने लिया फैसला

Date:

हमास (AkhandBharatHNKP.Com)। इजराइल Israel के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा फैसला लेते गाजा शहर पर शहर पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी दे दी है। Israelसुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक से पहले नेतन्याहू ने कहा कि था कि इजराइल पूरे क्षेत्र पर फिर से नियंत्रण हासिल करने और इसे हमास विरोधी मित्र अरब बलों को सौंपने की योजना बना रहा है। बता दें कि इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। जंग के बीच इजरायल ने बड़ा फैसला लिया है।

इजराइल Israel और हमास के बीच जंग में पहले ही हजारों लोग मारे जा चुके हैं। गाजा का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो चुका है और यहां लोगों का बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। इन सबके बीच गाजा में इजराइल के हमले लगातार जारी हैं। Israel आज यह गाजा के उन गिने-चुने इलाकों में से एक है जिसे Israel इजराइली बफर जोन नहीं बनाया गया है और ना ही वहां से लोगों को निकालने के आदेश दिए गए हैं।

बंधक का वीडियो सामने आने के बाद भड़का इजराइल

हाल ही में इजराइल Israel ने बंधकों को रिहा किए जाने की मांग की थी। एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक बंधक एव्यातर डेविड को अपनी ही कब्र खोदते हुए दिखाया गया था। बंधक का यह वीडियो सामने आने के बाद Israel इजराइल भड़क गया है। इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा था कि हमास ने बंधक बनाए गए लोगों को भूखा रख रहा है जबकि ‘आतंकवादी मांस, मछली और सब्जियां खा रहे हैं। सार ने यह दावा भी किया था कि Israel इजराइल गाजा में ‘भारी मात्रा में सहायता सामग्री पहुंचने दे रहा है, लेकिन हमास खाद्य सामग्री को लूट रहा है और उन्हें बेचकर पैसे कमा रहा है।

गाजा मलबे के ढेर में बदला

हमास ने सात अक्टूबर 2023 को Israel इजराइल पर हमला किया था जिसके बाद जंग शुरू हुई थी। हमले में आतंकियों ने लगभग 1,200 बेकसूर आम नागरिकों का कत्ल कर दिया था और 251 लोगों को बंधक बना लिया था। हमास की ओर से किए गए इस हमले के बाद Israel इजराइल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की है जो आज भी जारी है। अब हालात ऐसे हैं कि गाजा मलबे के ढेर में बदल गया है।

गाजा को अपने पास रखने का इरादा नहीं : नेतन्याहू

नेतन्याहू ने कहा था कि जंग के बाद के लिए एक प्लान बनाया जाएगा। इसमें Israel इजराइल गाजा पर नागरिक शासन नहीं करेगा और न ही फिलिस्तीनी अथॉरिटी को इसमें कोई भूमिका दी जाएगी। नेतन्याहू के मुताबिक Israel इजराइल गाजा का सुरक्षा घेरा बनाकर रखेगा, लेकिन में प्रशासन में शामिल नहीं रहेगा।

हर दिन 28 बच्चों की मौत, अब तक 18 हजार मारे गए

यूनिसेफ ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि Israel इजराइली बमबारी और मानवीय सहायता रोकने के चलते गाजा में हर दिन औसतन 28 फिलिस्तीनी बच्चों की मौत हो रही है। अक्टूबर 2023 से अब तक 18 हजार से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। यूनिसेफ ने कहा कि बच्चों की मौतें बमबारी, कुपोषण और सहायता के अभाव से हो रही हैं। Israel हालात इतने भयावह हैं कि बीते 24 घंटे में ही एक बच्चे सहित 8 लोग भुखमरी से मारे गए। अब तक 188 लोगों की भूख से मौत हुई, इनमें 94 बच्चे थे। गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद अभी तक 60,933 लोगों की मौत हुई है और घायलों की संख्या 1.5 लाख पार कर चुकी है।

हमास-इजराइल युद्ध कल होगा समाप्त, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा ऐलान, याह्या सिनवार को मारने के बाद की घोषणा

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...