Monday, August 11, 2025

Himachal Pradesh : 500 मीटर गहरी खाईं में गिरी कार, 6 लोगों की मौत

घर से एक किलोमीटर दूर पर हुआ हादसा

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh के चंबा में बड़ा हादसा हो गया। जिले के चुराह में एक स्विफ्ट कार पर पहाड़ी से चट्टान गिर गया। जिसके बाद 500 मीटर गहरी खाई में कार गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 6 की मौत हो गई। Himachal Pradesh मरने वालों में एक फौजी व एक अध्यापक भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार स्विफ्ट गाड़ी नंबर एचपी 44 4246 जो कि भजराडू से श्रीगर गांव जा रही थी। साउया पथरी पर चलती गाड़ी में पहाड़ से बहुत बड़ी चट्टान गिर गई। इससे कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर नीचे खाईं में गिर गई। कार में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। Himachal Pradesh बताया जा रहा है कि रात का समय होने के कारण शवों को 3 बजे तक खाई से सड़क तक लाया जा सका। अब सभी के शव पोस्टमॉर्टम के लिए तीसा अस्पताल लाए गए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
डीएसपी रंजन शर्मा ने इस एक्सीडेंट की पुष्टि की है और कहा कि रात को पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों के सहयोग से मृत लोगों को निकाला गया। Himachal Pradesh उन्होंने बताया कि कार में सवार सभी लोगों की मौत हुई है। यह सारे व्यक्ति जिला चंबा के चुराह उपमंडल के रहने वाले थे। उन्होंने बताया इस दुर्घटना में कोई मानवीय भूल नहीं थी। डीएसपी ने कहा कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम सिविल हॉस्पिटल तीसा में करवाया जाएगा। डीएसपी रंजन शर्मा ने यह भी बताया कि इस दुर्घटना के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के थे।

हादसे में इन लोगो की हुई मौत

मृतकों की पहचान राजेश कुमार (40 ) पुत्र नरेन सिंह निवासी बुलवास जुंगरा, हंसो (36) पत्नी राजेश कुमार, निवासी बुलवास, आरती (17) पुत्री राजेश, दीपक (15) पुत्र राजेश निवासी बुलवास, राकेश कुमार (44) पुत्र हरि सिंह निवासी बुलवास और ड्राइवर हेमपाल (37) पुत्र इंद्र सिंह निवासी सलांचा भंजराड़ू के तौर पर हुई है।

फौजी हेमराज 15 दिन पहले छुट्टी पर आया

हेमराज सेना में सेवारत था। वह लगभग 15 दिन पहले ही छुट्टी पर आया था। Himachal Pradesh बीती शाम को वह अपनी बहन, जीजा और भांजा-भांजी को उनके घर छोडऩे जा रहा था। इनके साथ गांव के ही राकेश कुमार ने भी लिफ्ट ली। राकेश कुमार खेतीबाड़ी का काम करते थे। इस हादसे के बाद आज बुलवास गांव में एक साथ पांच अर्थी उठेगी। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

स्कूलों में छुट्टी के बाद घर आ रहा था अध्यापक राजेश

राजेश कुमार खुद गांव के ही सरकारी स्कूल में अध्यापक थे। Himachal Pradesh उनके तीन बच्चे बनीखेत में पढ़ाई करते थे। बीते कल राजेश और उनकी आंगनबाड़ी हेल्पर पत्नी बच्चों को लेने बनीखेत गए। इनका बड़ा बेटा कालेज में पढ़ाई करता है। इसलिए वह बनीखेत में रहा, जबकि दो बच्चे माता-पिता के साथ घर आए। स्कूलों में छुट्टी के कारण पूरा परिवार रक्षाबंधन मनाने के लिए बीती शाम को घर लौट रहा था। मगर इनकी गाड़ी गांव पहुंचने से एक किलोमीटर पहले ही हादसे का शिकार हो गई।

UP car accident : तेज बोलेरो कार नहर में गिरी, 11 लोगों की दर्दनाक मौत

Share post:

Popular

More like this
Related

Bengaluru : पीएम मोदी बोले, ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता

बेेंगलुरू (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को...

Russia : रूस में फिर आया भूकंप

मास्को (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। रूस Russia में एक बार फिर...