Monday, December 23, 2024

मैराथन में CM उमर 2 घंटे में 21km दौड़े:कहा- स्ट्रेस मिटाने के लिए ड्रग्स की जरूरत नहीं, दौड़ काफी है

Date:

जम्मू-कश्मीर यूनियन टैरिटरी के पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 4 दिन बाद रविवार को उमर अब्दुल्ला कश्मीर हाफ मैराथन रेस में दौड़े। श्रीनगर के पोलो स्टेडियम से मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद उन्होंने 21 किलोमीटर की दौड़ 2 घंटे में पूरी की।

उमर अब्दुल्ला ने X पर लिखा। आज खुद से खुश हूं। स्ट्रेस मिटाने के लिए ड्रग्स की जरूरत नहीं होती है। एक अच्छी दौड़ उत्साह और जोश से भरने के लिए काफी होती है, चाहे वह एक किलोमीटर की दौड़ हो या एक मैराथन हो। नशा मुक्त जम्मू और कश्मीर के लिए दौड़ना शुरू करना चाहिए।

उमर ने कहा- 21 किलोमीटर की दौड़ 5 मिनट 54 सेकेंड प्रति किलोमीटर की औसत गति से पूरी की। अपने जीवन में कभी 13 किलोमीटर से ज्यादा नहीं दौड़ा था। आज मैं बस चलता रहा, अपने जैसे दूसरे शौकिया स्प्रिटंर्स के उत्साह से प्रेरित होकर दौड़ता रहा। कोई ट्रेनिंग नहीं थी। कोई प्लानिंग नहीं थी। रास्ते में सिर्फ एक केला और एक-दो खजूर खाए।

कश्मीर मैराथन में CM उमर के साथ उनके ऑफिस स्टाफ ने भी दौड़ लगाई।
कश्मीर मैराथन में CM उमर के साथ उनके ऑफिस स्टाफ ने भी दौड़ लगाई।
CM उमर ने दौड़ते हुए वीडियो बनाया। उन्होंने इसे X पर शेयर करते हुए लिखा- रास्ते में सिर्फ 1 केला और 2 खजूर खाए थे।
CM उमर ने दौड़ते हुए वीडियो बनाया। उन्होंने इसे X पर शेयर करते हुए लिखा- रास्ते में सिर्फ 1 केला और 2 खजूर खाए थे।
CM उमर का सिक्योरिटी स्टाफ भी उनके साथ-साथ कुछ दूर तक दौड़ा।
CM उमर का सिक्योरिटी स्टाफ भी उनके साथ-साथ कुछ दूर तक दौड़ा।
कश्मीर मैराथन में सुरक्षा के लिए सेंट्रल फोर्सेस भी तैनात थीं।
कश्मीर मैराथन में सुरक्षा के लिए सेंट्रल फोर्सेस भी तैनात थीं।
कश्मीर मैराथन में श्रीनगर के साथ-साथ विदेशी स्प्रिंटर्स ने भी हिस्सा लिया।
कश्मीर मैराथन में श्रीनगर के साथ-साथ विदेशी स्प्रिंटर्स ने भी हिस्सा लिया।

 ANI की एक पोस्ट में दिल्ली में हुई हाफ मैराथन को लेकर जानकारी दी गई थी

उस पोस्ट में एक शख्स कहते नजर आ रहा था कि दिल्ली में काफी प्रदूषण है। इसका जवाब देते हुए उमर अब्दुल्ला ने X पर लिखा- अगली बार कश्मीर मैराथन में भाग लेने आइए, एयर क्वालिटी बेहतर होगी और सीन भी काफी सुंदर है।

उमर ने कश्मीर मैराथन के दौरान कहा- इस दौड़ का सबसे बढ़िया हिस्सा मेरे घर के पास से दौड़ना था, जिसमें परिवार और दूसरे लोग मेरा उत्साहवर्धन करने के लिए बाहर थे। उन्होंने कहा कि दूसरों के साथ दौड़ना बहुत मजेदार था। रास्ते में बहुत सारी सेल्फी और वीडियोज भी लिए।

उमर ने कहा- मुझे अपॉइंटमेंट के लिए कुछ रिक्वेस्ट भी मिली। रास्ते में लोगों की नौकरियों से जुड़ी एक या दो समस्याएं भी सामने आईं। कुछ पत्रकार इंटरव्यू लेने की उम्मीद में मेरे साथ दौड़ने की कोशिश कर रहे थे।

एक्टर सुनील शेट्टी भी कश्मीर के पोलो स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने CM उमर के साथ मिलकर मैराथन शुरू कराने के लिए झंडी दिखाई।
एक्टर सुनील शेट्टी भी कश्मीर के पोलो स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने CM उमर के साथ मिलकर मैराथन शुरू कराने के लिए झंडी दिखाई।

कश्मीर हाफ मैराथन में एक्टर सुनील शेट्टी ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा- लोग कश्मीर आना चाहते हैं। इस तरह का आयोजन पूरी दुनिया को संदेश देता है कि दुनिया भर से लोग इसमें भाग लेने के लिए यहां आ रहे हैं और यह बहुत बड़ी बात है। यह कश्मीर दुनिया के लिए स्वर्ग है।

Share post:

Popular

More like this
Related

नवीन औद्योगिक नीतियों से सँवरेगा छत्तीसगढ़: उद्योग मंत्री देवांगन

रायपुर, 27 नवंबर 2024।(AkhandBharatHNKP.Com) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  लखनलाल...

राष्ट्रपति आज से 30 नवंबर तक तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगी

दिल्ली।(AkhandBharatHNKPCom) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 27 से 30 नवंबर...

छत्तीसगढ़ को हुडको देगा एक लाख करोड़ रूपए तक की वित्तीय सहायता

रायपुर। (AkhandBharatHNKP.Com) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में...