बस्तर, 24 अक्टूबर 2024: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने जा रहा है, जिसका प्रभाव बस्तर में भी महसूस किया जा सकता है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, बस्तर संभाग के सभी जिलों में 25 और 26 अक्टूबर को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इन दो दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि स्थानीय मौसम प्रणाली के कारण यह बारिश होगी। इसके साथ ही, बस्तर के उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों में रात के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी।
रेलवे सेवाएं प्रभावित
इस बीच, रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन के अधिकारियों ने चक्रवात के कारण जगदलपुर से ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के बीच चलने वाली हिराखंड एक्सप्रेस ट्रेन को आज के लिए रद्द कर दिया है। इसके अलावा, किरंदुल-विशाखापटनम पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस सेवाओं पर भी असर पड़ेगा। अगर तूफान का प्रभाव अधिक होता है, तो रद्दीकरण की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।
कलेक्टर का अलर्ट
बस्तर जिले के कलेक्टर हरीश एस ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। उन्होंने सभी SDM को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं और कहा कि शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की तैयारी और मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, बस्तर के निवासी सतर्क रहें और जरूरी सावधानी बरतें। मौसम की बदलती स्थितियों को देखते हुए सभी को तैयार रहने की आवश्यकता है।