Wednesday, September 17, 2025

दलीप ट्रॉफी 2025 : 21 साल के दानिश मालेवर ने लगाई डबल सेंचुरी

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। भारत के घरेलू क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी 2025 में इस समय सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे दिन सेंट्रल जोन ने 432/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 532/4 के स्कोर पर पारी घोषित की। टीम के लिए दानिश मालेवार 203 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। वहीं, नॉर्थ जोन पहली पारी में 405 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए कन्हैया वधावन (76) और आयुष बडोनी (63) ने अर्धशतक लगाया। इस मैच में सेंट्रल जोन की तरफ से दानिश मालेवर और रजत पाटीदार ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
दलीप ट्रॉफी 2025 में 21 साल के दानिश मालेवर ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। वह विरोधी गेंदबाजों के सामने किसी दीवार की तरह खड़े रहे और सधी हुई बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले दिन 219 गेंदों में कुल 203 रन बनाए थे, जिसें 35 चौके और एक छक्का शामिल रहा था। अब मैच के दूसरे दिन अपने स्कोर में दो रन जोड़ते ही उन्होंने डबल सेंचुरी जड़ दी है। दानिश मालेवर का जन्म 8 अक्टूबर 2003 में नागपुर में हुआ था। वह पहली बार सुर्खियों में साल 2024 में रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में आए थे। तब उन्होंने मुंबई की टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में 79 रनों की जुझारू पारी खेली थी। इसके बाद फाइनल में तो वह अलग ही रंग में दिखे और उन्होंने पहली पारी में 153 रन और दूसरी पारी में 73 रन बनाए। उन्होंने अकेले दम पर विदर्भ की टीम को रणजी ट्रॉफी का चैंपियन बनाया। इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। 21 साल की उम्र में ही मालेवर ने दिखाया है कि उनके पास क्रीज पर टिकने की गजब क्षमता मौजूद है।

रजत पाटीदार ने खेली 125 रनों की पारी

दलीप ट्रॉफी 2025दलीप ट्रॉफी 2025- दानिशा मालेवर से पहले नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने 96 गेंदों में 125 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और तीन छ्कके शामिल रहे। यश राठौड़ ने 32 रनों का योगदान दिया। वहीं आर्यन जुयाल ने 60 रन बनाए थे। नॉर्थ ईस्ट जोन की तरफ से आकाश चौधरी और फेरोइजाम जोतिन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। सेंट्रल जोन की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर अभी तक 441 रन बना लिए हैं।

नॉर्थ जोन से आयुष बडोनी ने फिफ्टी लगाई

दलीप ट्रॉफी 2025दलीप ट्रॉफी 2025 – पहले दिन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के ग्राउंड-1 में ईस्ट जोन ने बॉलिंग चुनी। नॉर्थ जोन से विकेटकीपर कन्हैया वाधवान और आयुष बडोनी ने फिफ्टी लगाई। कन्हैया ने 152 बॉल पर 76 और बडोनी ने 60 बॉल पर 63 रन बनाए।निशांत सिंधु ने 47, औकिब नबी ने 44, यश ढुल ने 39, कप्तान अंकित कुमार ने 30, शुभमन खजुरिया ने 26 और साहिल लोटरा ने 19 रन बनाए। ईस्ट जोन से मनीषी ने 6 विकेट लिए। सूरज सिंधु जायसवाल ने 2 विकेट झटके। मोहम्मद शमी और मुख्तार हुसैन को 1-1 विकेट मिला। मुकेश कुमार कोई विकेट नहीं ले सके।

Asia Cup 2025 : यशस्वी के नहीं चुने जाने पर भड़के रविचंद्रन अश्विन

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...