मुंबई (एजेंसी)( AkhandBharatHNKP.Com)। 06 अगस्त को दीपिका कक्कड़ Deepika Kakkar 39th Birthdayअपना 39वां जन्मदिन मना रही है। छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस दीपिका को जिंदगी में शोहरत और प्यार तो भरपूर मिला, लेकिन दूसरी तरफ धार्मिक विवाद, ट्रोलिंग और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का भी सामना करना पड़ा।
एक्ट्रेस Deepika Kakkar 39th Birthday दीपिका कक्कड़ 06 अगस्त को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। दीपिका का जन्म 06 अगस्त 1986 को पुणे में हुआ था। Deepika Kakkar 39th Birthday दीपिका ने ससुराल सिमर का से लाखों दिलों पर राज किया। एक ओर दीपिका को जिंदगी में शोहरत और प्यार मिला, तो वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस को धार्मिक विवाद, ट्रोलिंग और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा।
एयर हास्टेस के रूप में करियर की शुरूआत की
Deepika Kakkar 39th Birthday दीपिका कक्कड़ ने जेट एयरवेज में बतौर एयर हास्टेस के रूप में अपना करियर शुरू किया था। लेकिन हेल्थ इश्यूज की वजह से दीपिका को यह नौकरी छोडऩी पड़ी और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। दीपिका ने टीवी पर नीर भरे तेरे नैना देवी से साल 2010 में डेब्यू किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई शोज किए। Deepika Kakkar 39th Birthday लेकिन दीपिका को असली पहचान साल 2011 में आए टीवी शो ससुराल सिमर का से मिली।
नहीं चली पहली शादी, लेना पड़ा तलाक
वहीं साल 2018 में दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 की विनर बनीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में हिस्सा लिया था। लेकिन तबियत बिगडऩे की वजह से शो को बीच में छोडऩा पड़ा। Deepika Kakkar 39th Birthday दीपिका की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रही। वहीं उनकी पहली शादी पायलट रौनक सैमसन से हुई थी। जोकि क्रिश्चियन थे। परिवार के तमाम विरोध के बाद एक्ट्रेस ने यह शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा नहीं चला और साल 2015 में उनका तलाक हो गया था।
एक्टर शोएब इब्राहिम से हुआ था प्यार
Deepika Kakkar 39th Birthday दीपिका कक्कड़ को ससुराल सिमर का के को एक्टर शोएब इब्राहिम से प्यार हुआ। वहीं साल 2018 में दीपिका ने इस्लाम धर्म अपनाकर शोएब से निकाह कर लिया था। इस फैसले के बाद उनको काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। लेकिन दीपिका ने कहा कि उनके लिए प्यार सबसे ऊपर है। वहीं साल 2023 में दीपिका कक्कड़ ने बेटे को जन्म दिया, जिसका जन्म रुहान रखा है।
स्टेज 2 लिवर कैंसर जिंदगी की कठिन लड़ाई
साल 2025 में एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला। Deepika Kakkar 39th Birthday उन्होंने 14 घंटे की सर्जरी, टारगेटेड थेरेपी और लंबी मेडिकल जर्नी के बाद कैंसर से जंग लड़ी। दीपिका कक्कड़ अपने व्लॉग के जरिए फैंस को अपनी जिंदगी से जुड़ी चीजें बताती रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में बताया था कि यह उनकी जिंदगी की सबसे कठिन लड़ाई थी।