Monday, October 27, 2025

westindies vs pakistan : वेस्टइंडीज ने तीसरे मैच में पाकिस्तान को 202 रन से हराया

वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज का पहली बार करिश्मा, शाई होप ने नाबाद 120 रन बनाए

Date:

त्रिनिदाद (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। westindies vs pakistan वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 202 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। westindies vs pakistan वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 साल बाद वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले 1991 में जीत मिली थी। सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने जीता था, उसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच को जीतकर सीरीज बराबर की थी। westindies vs pakistan विंडीज के लिए शाई होप ने नाबाद 120 रन बनाए।
बता दें कि इससे पहले westindies vs pakistan  पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीत 150 रनों की थी। यह जीत उन्हें 2015 वनडे वल्र्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च के मैदान पर मिली थी। लेकिन 12 अगस्त को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 202 रनों से जीत दर्ज करके 50 साल पुराने इतिहास को बदल दिया है। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज साल 1975 से खेली जा रही है। लेकिन पहली बार विंडीज टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ इतनी बड़ी जीत दर्ज की है। वनडे क्रिकेट में रनों के हिसाब से westindies vs pakistan वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीत नीदरलैंड्स के खिलाफ 2011 में आई थी। वहां उन्होंने नीदरलैंड्स के को 215 रनों से हराया था। वहीं 2010 में उन्होंने किंग्स्टन में कनाडा को 208 रनों से हराया था। 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिलटन में वेस्टइंडीज ने 203 रनों से जीत दर्ज की थी। यह वनडे क्रिकेट में उनकी तीसरी सबसे बड़ी जीत है। westindies vs pakistan वहीं चौथी बड़ी जीत उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैच में मिली थी। वहीं पांचवीं सबसे बड़ी जीत उन्होंने 2025 में आयरलैंड के खिलाफ दर्ज की। वहां उन्होंने 197 रनों से आयरलैंड को हराया था।

92 रनों पर पाकिस्तान की टीम ऑलआउट

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। westindies vs pakistan पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 92 रनों पर ऑलआउट हो गई।

पाक के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके

295 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 92 रन पर ही सिमट गई। westindies vs pakistan  टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान समेत 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। बाबर आजम (9) एक बार फिर फ्लॉप हुए। पाक के लिए सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। मोहम्मद नवाज ने नाबाद 23 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जायडेन सील्स ने 6 विकेट लिए।

हॉकी – भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया , सेमी फायनल में पंहुचा

वनडे में रनों के हिसाब से वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीत

  • 215 रन, बनाम नीदरलैंड्स, 2015, दिल्ली
  • 208 रन, बनाम कनाडा, 2010, किंग्स्टन
  • 203 रन, बनाम न्यूजीलैंड, 2014 हैमिल्टन
  • 202 रन, बनाम पाकिस्तान, 2025, त्रिनिदाद
  • 197 रन, बनाम आयरलैंड, 2025, डबलिन

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...