Sunday, August 3, 2025

पीएचई अधिकारियों व मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री अरूण साव

Date:

Deputy Chief Minister Arun Sao addressing the training
प्रशिक्षण को संबोधित करते उप मुख्यमंत्री अरूण साव

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। जल जीवन मिशन के तहत निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान में आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को ग्रामीण जल आपूर्ति योजनाओं के संचालन एवं रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

During the six-day training organized at Thakur Pyarelal State Panchayat and Rural Development Institute, Nimora under Jal Jeevan Mission, the participants were given detailed information about the operation and maintenance of rural water supply schemes.

इस अवसर छत्तीसगढ़ उप मुख्यमंत्री अरुण साव मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के समापन सत्र में शामिल हुए। विभागीय सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक और प्रमुख अभियंता टी.डी. सांडिल्य भी समापन सत्र में उपस्थित थे।
एसपीएम-निवास और यूनिसेफ द्वारा दो बैचों में आयोजित प्रशिक्षण में 21 जुलाई से 23 जुलाई तक पहले बैच के प्रशिक्षुओं को ग्रामीण जलापूर्ति के संस्थागत एवं सामुदायिक पहलुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। वहीं 24 जुलाई से 26 जुलाई तक दूसरे बैच में ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के तकनीकी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन का प्रशिक्षण दिया गया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण जल योजनाओं के संचालन एवं रखरखाव की रणनीतियों को सुदृढ़ बनाने तथा क्षेत्रीय अधिकारियों और मास्टर ट्रेनर्स को जल संरचना की दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करने में दक्ष बनाने के लिए इस सघन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था।

  • This intensive training was organized under Jal Jeevan Mission to strengthen the strategies for operation and maintenance of rural water schemes and to skill the field officers and master trainers in ensuring long-term sustainability of water infrastructure.

आने वाली पीढिय़ों के लिए जल बचाना होगा : साव

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रशिक्षण के समापन सत्र में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन पर जोर देते हुए अपने संबोधन में कहा कि हर घर तक जल पहुँचाने के लक्ष्य के साथ हमें जल बचाने की जिम्मेदारी को भी प्राथमिकता देना होगा। हमें आने वाली पीढिय़ों के लिए जल और जलस्रोतों को प्रभावी ढंग से संरक्षित करना होगा। उन्होंने प्रशिक्षण में मौजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्रोतों के संरक्षण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। श्री साव ने उम्मीद जताई कि इस प्रशिक्षण से गांवों में स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा नल जल योजनाओं के सुचारू व निर्बाध संचालन में स्थानीय युवाओं और संस्थाओं की तकनीकी दक्षता बढ़ेगी।

Water will have to be saved for the coming generations: Sao

Laying emphasis on water conservation and water conservation in the concluding session of the training, Deputy Chief Minister Arun Sao in his address said that along with the aim of providing water to every household, we will also have to give priority to the responsibility of saving water . We have to effectively conserve water and water resources for future generations. He instructed the officers of the Public Health Engineering Department present in the training to speed up the work of conservation of water sources in rural areas.

Shri Sao expressed hope that this training will increase the technical efficiency of local youth and institutions in ensuring the availability of clean water in the villages and smooth and uninterrupted operation of tap water schemes.

प्रमुख अभियंता टीडी सांडिल्य ने प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता टी.डी. सांडिल्य ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें तकनीकी दक्षता, समुदाय आधारित सहभागिता एवं स्थिर जल प्रबंधन प्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारियों को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रेरित किया। यूनिसेफ की बाल संरक्षण एवं लिंग विशेषज्ञ सुश्री चेतना देसाई ने जल संरक्षण और प्रबंधन में लिंग संवेदनशीलता और बाल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रशिक्षुओं को इन पहलुओं पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

Share post:

Popular

More like this
Related

MCB : नए जिले के साथ नई परेशानी झेलने को मजबूर एमसीबी के लोग

चिरमिरी (AkhandBharatHNKP.Com)। नए जिले के साथ MCB मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी...

operation vermilion : सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था वो पूरा हुआ : प्रधानमंत्री

वाराणसी (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने...

Amrit Rajat Mahotsav : अमृत रजत महोत्सव में छत्तीसगढ़ आएंगे प्रधानमंत्री मोदी

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ सरकार इस बार राज्योत्सव को Amrit...