Wednesday, September 17, 2025

जम्मू-कश्मीर : वैष्णो देवी रूट पर भूस्खलन से तबाही, अब तक 32 की मौत

अचानक गिरने लगे बड़े-बड़े पत्थर, वैष्णो देवी यात्रा स्थगित

Date:

जम्मू-कश्मीर जम्मू-कश्मीर जम्मू-कश्मीर

जम्मू- कश्मीर (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार बारिश से बाढ़ और भूस्खलन से कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम के ट्रैक पर लैंडस्लाइड में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर बुधवार को 32 हो गया। बता दें कि मंगलवार को दोपहर 3 बजे पुराने ट्रैक पर अर्धकुमारी मंदिर से कुछ दूर इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ। जिसमें कल देर रात तक 7 लोगों की मौत हो गई थी। बड़े-बड़े पत्थर, पेड़ और मलबा में दबने से ज्यादा नुकसान हुआ है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन का कहना है कि 23 से ज्यादा लोग जख्मी हैं। कई लापता हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है। जम्मू-कश्मीर में ओवरब्रिज ढह गए हैं, बिजली लाइन और मोबाइल टावरों को नुकसान हुआ है। तीन पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर मंगलवार को भूस्खलन के बाद यात्रा को रोक दिया गया है। संभाग में 2014 के बाद (11 साल) मंगलवार को फिर ऐसी जल तबाही देखने को मिली है। पिछले चार दिन से भारी बारिश से संभाग के लगभग सभी जिलों में जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। चारों ओर भारी क्षति हुई है। जम्मू संभाग की सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। प्रभावित क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ली है। फिलहाल जम्मू-कश्मीर के इलाके में भारी बारिश की वजह से वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है।

राष्ट्रीय राजमार्ग हुए बंद, 18 ट्रेनें रद्द

जम्मू-कश्मीर से रामबन में करीब 12 स्थानों पर भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। चक्की पुल पठानकोट पर बाढ़ जैसी स्थिति से जम्मू, उधमपुर, कटड़ा आने वाली 18 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। जम्मू-कश्मीर से श्रीनगर जाने वाली दो उड़ानें भी रद्द करनी पड़ीं। जम्मू में भगवतीनगर में तवी नदी पर बने पुल के एक हिस्से के धंस जाने से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। शहर में तवी के तीन पुलों पर भी दोपहर बाद वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की गई। पूरे शहर में अफरातफरी का माहौल है। दूरसंचार सेवाएं ठप होने से लोग अपनों से संपर्क नहीं कर पाए। दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेसवे के पुल निर्माण को नुकसान पहुंचा है। कई जगह शटरिंग बह गई है। सांबा के विजयपुर में देविका पुल का हिस्सा धंस जाने से आवागमन ठप है।

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने हाई अलर्ट पर रहने दिए निर्देश

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लगातार बारिश के मद्देनजर जम्मू में बाढ़ से निपटने के उपायों की समीक्षा के लिए एक बैठक की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, उन्होंने अधिकारियों को हाई अलर्ट बनाए रखने और सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। वहीं अपनी पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा, मैं स्थिति पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखने के लिए श्रीनगर से जम्मू के लिए अगली उपलब्ध उड़ान से जाऊंगा।

श्रद्धालुओं की मौत पर उपराज्यपाल ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर

लगातार भारी बारिश और भूस्खलन में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की मौत पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि जम्मू संभाग के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है। सभी जिलों में आपातकालीन प्रतिक्रिया दल और जिला अधिकारियों को युद्धस्तर पर तैनात किया गया है। सभी से सुरक्षित रहने, परामर्शों का पालन करने और सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का आग्रह किया जा रहा है।

अगले 2 दिन तक भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में लोग सैलाब में फंसे हुए हैं हालांकि प्रशासन लगातार रेस्क्यू में जुटा है। जम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सुरक्षा बलों ने सैलाब में फंसे कई छात्रों को बचाया। जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 दिन से कुदरत का कहर टूटा है और परेशानी की बात ये है कि मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी दी है। साथ ही जम्मू डिवीजन के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। संभाग में सभी सरकारी व निजी स्कूलों के साथ ही कॉलेज, कोचिंग, विश्वविद्यालय बंद रहेंगे। हाईकोर्ट की 28 अगस्त को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। मंडलायुक्त के आदेश में सभी गैर जरूरी कार्यालय बंद किए गए हैं। रात नौ बजे के बाद आम लोगों के आवागमन पर पाबंदी लगाई गई है। चिनाब, सेवा, तरनाह और रावी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। सहार खड्ड और मग्गर खड्ड में बाढ़ के हालात हैं। उधमपुर में भी तवी नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। जम्मू में तवी नदी के उफान पर आने से गुज्जरनगर, गोरखानगर, राजीवनगर, निक्की तवी व गोल तवी इलाके से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।

मुंबई में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, हाईअलर्ट पर पुलिस

Share post:

Popular

More like this
Related

Government Job : उत्तराखंड में टीचर के 128 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। Government Job उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा...

प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। विधानसभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में...

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का किया शुभारंभ

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...