वॉशिंगटन.अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने सोमवार रात व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई।इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने दीया जलाया। इस समारोह में सांसदों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित भारतीय मूल के 600 से अधिक अमेरिकी नागरिकों ने हिस्सा लिया। हालांकि व्हाइट हाउस में आयोजित इस समारोह में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन शामिल नहीं हो सकी।वहीं, सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से वीडियो संदेश के जरिए दीवाली की शुभकामनाएं दीं। सुनीता ने कहा कि इस साल मुझे अंतरिक्ष स्टेशन पर पृथ्वी से 400 किमी ऊपर दीवाली मनाने का अनोखा अवसर मिला है।
मेरे पिता ने हमें दीवाली और अन्य भारतीय त्योहारों के बारे में हमेशा सिखाया और अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखा। दीवाली खुशी का पल है, क्योंकि दुनिया में अच्छाई कायम है।जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों और बिजनेस से जुड़ी हस्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली कार्यक्रम की मेजबानी करना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि दक्षिण-एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है। यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला समुदाय है। अब दिवाली व्हाइट हाउस में गर्व से मनाई जाती है। राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और सीनेटर रहने के दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी लोगों के साथ काम किया है।
तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने शुरू की थी दिवाली मनाने की परंपरा
तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने वर्ष 2003 में व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा शुरू की थी। हालांकि वह उन्होंने कभी निजी तौर पर दिवाली सेलिब्रेशन में हिस्सा नहीं लिया। 2009 में बराक ओबामा ने राष्ट्रपति बनने पर व्हाइट हाउस में निजी तौर पर दिवाली पार्टी में शिरकत की थी। उन्होंने व्हाइट हाउस में दीया जलाकर दिवाली मनाई थी। इसके बाद 2017 में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने पर इस पंरपरा को और आगे बढ़ाया। 2022 में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ मिलकर व्हाइट हाउस में अब तक की सबसे बड़ी दिवाली पार्टी की मेजबानी की थी।
अमेरिका में अगले सप्ताह राष्ट्रपति चुनाव
बता दें कि अमेरिका में एक सप्ताह के अंदर राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। ऐसे में जो बाइडन की पार्टी डेमोक्रैट आगामी दिवाली के त्योहार को देखते हुए हिन्दुओं को रिझाने में लगी है।