Monday, December 23, 2024

कांग्रेस के हरियाणा चुनाव में धांधली के आरोप खारिज:चुनाव आयोग ने 1600 पेज का जवाब दिया

Date:

हरियाणा.चुनाव आयोग (EC) ने मंगलवार को कांग्रेस के हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोपों को खारिज कर दिया। EC ने 1600 पेज के जवाब में आरोपों को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताया।

आयोग ने कहा, ‘मतदान और मतगणना जैसे संवेदनशील समय के दौरान गैरजिम्मेदाराना आरोप लगाने से अशांति और अराजकता पैदा हो सकती है। आयोग ने पिछले एक साल में 5 मामलों का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी को नसीहत दी और कहा कि आरोप लगाने में सावधानी बरते और बिना किसी सबूत के इलेक्टोरल ऑपरेशन पर आदतन हमला करने से बचे।

राज्य में एक फेज यानी 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था और 8 अक्टूबर को रिजल्ट आए थे। मतगणना के दौरान कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी कि कुछ EVM 99 प्रतिशत बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं, जबकि कुछ 60-70 और 80 प्रतिशत से कम बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं।

Share post:

Popular

More like this
Related

नवीन औद्योगिक नीतियों से सँवरेगा छत्तीसगढ़: उद्योग मंत्री देवांगन

रायपुर, 27 नवंबर 2024।(AkhandBharatHNKP.Com) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  लखनलाल...

राष्ट्रपति आज से 30 नवंबर तक तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगी

दिल्ली।(AkhandBharatHNKPCom) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 27 से 30 नवंबर...

छत्तीसगढ़ को हुडको देगा एक लाख करोड़ रूपए तक की वित्तीय सहायता

रायपुर। (AkhandBharatHNKP.Com) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में...