Wednesday, September 17, 2025

पंजाब में पुलिस हिरासत से भागे विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा

करनाल में पुलिस पर हुई फायरिंग, गाड़ी चढ़ाने का आरोप

Date:

 हरमीत सिंह पठानमाजराचण्डीगढ़ (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। पंजाब की सन्नौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। मंगलवार सुबह उन्हें हरियाणा के करनाल से हिरासत में लिया था। पुलिस उन्हें पटियाला के रास्ते पंजाब के थाने ले जा रही थी, जहां रास्ते में पठानमाजरा और उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पठानमाजरा और उनके साथी एक स्कॉर्पियो और एक फॉच्र्यूनर में फरार हो गए। इनमें से पुलिस ने फॉच्र्यूनर को पकड़ लिया है। फॉच्र्यूनर से 3 पिस्टल मिली हैं।
जानकारी के मुताबिक विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की गिरफ्तारी धारा 376 आईपीसी यानी दुष्कर्म के एक पुराने मामले में की गई थी। विधायक की सुरक्षा भी सरकार की ओर से वापस ली जा चुकी है। क्योंकि विधायक पठानमाजरा लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। उन्होंने सिंचाई विभाग के मुख्य अधिकारी कृष्ण कुमार को पंजाब में बाढ़ के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने बाढ़ प्रभावित अपने सन्नौर हलके की समस्याओं को उठाया और नदी के सफाई के मुद्दे पर अधिकारियों व अपनी सरकार की आलोचना की थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पठानमाजरा के खलफ पहले ही शिकायत की जांच चल रही थी। 26 अगस्त को संबंधित महिला ने एक नई शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें विधायक पठानमाजरा पर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने के आरोप लगाए गए थे।

पहले भी विवाद में रह चुका है विधायक पठानमाजरा

विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पहले भी विवादों में रह चुके हैं। 2022 में पठानमाजरा की दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने विधायक पर उसकी पहली शादी छिपाने और उसके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए थे। इसके अलावा एक कथित अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद भी पठानमाजरा काफी सुर्खियों में रहे थे। विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा के वकील सिमरनजीत सिंह सग्गू ने कहा कि हरमीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है… मामला हाईकोर्ट में लंबित था। हाईकोर्ट ने इसे निपटा दिया और डीआईजी रोपड़ रेंज को जांच के लिए नियुक्त किया। यह एफआईआर पिछले दो दिनों में बाढ़ के कारण बदले राजनीतिक परिदृश्य का नतीजा है। यह कानून के खिलाफ, तथ्यों के खिलाफ और राजनीतिक लोगों और नौकरशाही के बीच पूरी तरह से रस्साकशी है। दुष्कर्म की धारा और धारा 420 लगाई गई है।

 

Share post:

Popular

More like this
Related

हमारी सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया : प्रधानमंत्री मोदी

भोपाल (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज 75वां...

Government Job : उत्तराखंड में टीचर के 128 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। Government Job उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा...

प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। विधानसभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में...