कोरबा।अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा , रायगढ़,छतीसगढ़ में 12 जनवरी 2024 को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में 85 मरीजो का नेत्र जाँच डां. आर. के. अग्रवाल द्वारा किया गया

शिविर में 20 मरीजो को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया और 42 मरीज़ों का चश्मा बनने हेतु भेजा गया है जिसे अगले नेत्र शिविर में वितरित किया जाएगा । 23 को नेत्र सम्बन्धित ड्राप दिया गया । 4 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया ।
अगला नेत्र शिविर 9 फरवरी को
अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा रायगढ़, छत्तीसगढ़ में अगला नेत्र शिविर 9 फ़रवरी 2025 दिन-रविवार को आयोजित होगा ।

