Thursday, August 7, 2025

Cloud burst in Dharali : उत्तराखंड में बादल फटने से आई बाढ़, मलबे में दबे कई लोग

गांव में पानी का सैलाब आता देख मची चीख पुकार, मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख

Date:

Cloud burst in Dharali
देहरादून में भारी बारिश

उत्तरकाशी (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)।  उत्तराखंड में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश जारी है। उत्तरकाशी जिले के Cloud burst in Dharali धराली में खीर गंगा में बादल फटने से पूरा गांव बाढ़ और मलबे की चपेट में आ गया। मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों के साथ ही आर्मी को भी भेजा गया है। वहीं कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है।  पानी का सैलाब गांव की तरफ आते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है।
Cloud burst in Dharali उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है।  मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया, प्रदेश भर में 10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है। खासकर पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश के आसार हैं। वहीं, बारिश की वजह से सुरक्षा को देखते हुए देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में  स्कूल बंद रहेंगे। Cloud burst in Dharali धराली उत्तरकाशी क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का सीएम धामी ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के पासCloud burst in Dharali उत्तरकाशी में बादल फटने की प्राथमिक सूचना प्राप्त हुई है। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने भारत सरकार को दो एमआई और एक चिनूक हेलिकॉप्टर राहत और बचाव कार्य के लिए देने का अनुरोध किया है।Cloud burst in Dharali

25 मीटर धंसा स्यानाचट्टी सड़क का हिस्सा

Cloud burst in Dharali बारिश के कारण स्यानाचट्टी के पास यमुनोत्री हाईवे का करीब 25 मीटर हिस्सा धंस गया है जिससे आवाजाही बंद हो गई है। वहीं स्यानाचट्टी के एक ओर पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं। उधर, गंगोत्री हाईवे सुबह से दोपहर तक कई स्थानों पर अवरुद्ध रहा।  Cloud burst in Dharali इस वर्ष का मानसून की बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते रविवार देर रात से जारी बारिश के कारण ओजरी डाबरकोट, स्यानाचट्टी के पास मलबा, बोल्डर गिरने से सड़क पर आवाजाही बंद हो गई थी। वहीं स्यानाचट्टी के दूसरी ओर कुपड़ा मोटर मार्ग के समीप करीब 25 मीटर सड़क धंसने से परेशानी बढ़ गई है।Cloud burst in Dharali

नदियों के बढ़ते जलस्तर ने डराया

Cloud burst in Dharali एनएच विभाग की ओर से ओजरी डाबरकोट सहित पालीगाड और स्यानाचट्टी के समीप एक स्थान पर आवाजाही शुरू करवा दी गई लेकिन सड़क करीब 25 मीटर धंसने से एनएच विभाग की मशीनरी को मार्ग खोलने में परेशानी हो रही है। बारिश के चलते हाईवे खोलने में दिक्कत आ रही है। Cloud burst in Dharali हाईवे धंसने वाली जगह पर शाम तक अंदर की ओर थोड़ा बहुत कटिंग कर छोटे वाहनों को निकालने का प्रयास किया जाएगा।  वहीं दूसरी ओर गंगोत्री हाईवे पर भी सुबह से दोपहर के बीच में डबराणी सहित नाग मंदिर और नेताला के समीप करीब एक से दो घंटे तक मलबा आने के कारण आवाजाही बंद रही। बीआरओ की ओर से उसे खुलवाकर आवागमन सुचारू किया गया।Cloud burst in Dharali

मुंबई में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, हाईअलर्ट पर पुलिस

Share post:

Popular

More like this
Related

Tricolor in every home : हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में उत्साह से लें भाग : राज्यपाल

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। देश एवं प्रदेश में 79वां स्वतंत्रता दिवस...

india russia meeting : मॉस्को पहुंचे अजीत डोभाल, रूसी राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात

मॉस्को (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल रूस...

America plane crash : अमेरिका में विमान हादसा, 4 लोगों की मौत

वाशिंगटन (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। अमेरिका के एरिजोना राज्य में एक...