Sunday, August 10, 2025

flood in prayagraj : प्रयागराज में बाढ़ का कहर : महाकुंभ में नजर आ रहा समुद्र

गंगा और यमुना दोनों नदियां उफान पर, आरती स्थल जलमग्न

Date:

flood in prayagraj
प्रयागराज में बाजार डूबा
flood in prayagraj
घरों में पानी भर गया

प्रयागराज (AkhandBharatHNKP.Com)। flood in prayagraj उत्तरप्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है। एनडीआरएफ ने 46 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के 21 जिले बाढ़ से प्रभावित है।  यूपी सरकार ने बारिश की वजह से 11 जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है। बारिश से सबसे ज्यादा तबाही संगमनगरी प्रयागराज में हुई है जहां हजारों लोगों के घरों में बाढ़ का पानी भर गया है। flood in prayagraj गंगा किनारे बसे ज्यातर इलाके पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं।
संगम नगरी में गंगा और यमुना दोनों नदियां उफान पर हैं। संगम के जिस क्षेत्र में जनवरी में माह में दिव्य और भव्य महाकुंभ का आयोजन हुआ था, वहां समुद्र नजर आ रहा है। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि संगम का पूरा क्षेत्र जलमग्न हो चुका है। मठ, मंदिर, आश्रम, झोपडिय़ा, दुकान और आरती स्थल जलमग्न हो चुका है। flood in prayagraj प्रयागराज में गंगा-यमुना की बाढ़ ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस बार यह त्रासदी जमीन के साथ-साथ आसमान से भी देखी जा रही है। ड्रोन कैमरों से सामने आई तस्वीरें स्थिति की गंभीरता को दर्शाती हैं। ड्रोन से लिए गए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गंगा-यमुना के तटवर्ती इलाके जलमग्न हो चुके हैं। खेत, सड़कें, स्कूल और घर सभी पानी में डूबे हुए हैं। गंगा घाटों पर केवल मंदिरों के ऊपरी हिस्से ही नजर आ रहे हैं।

सड़कों पर चल रही नाव

flood in prayagraj संगम नगरी के कई इलाके पानी से लबालब है। flood in prayagraj बाढ़ से पूरे जिले में हाहाकार मचा हुआ है। लोगों को राहत पहुंचाने के लिए शहर में नाव चल रही है। घरों में पानी भर जाने की वजह से लोग सुरक्षित जगहों की ओर पलायन कर रहे है।  एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। डीएम मनीष वर्मा भी दूसरे आला अधिकारियों के साथ ग्राउंड जीरो पर उतरकर मोर्चा संभाले हुए हैं।

मुरादाबाद में ट्रेनें प्रभावित

Prayagraj
रेलवे ट्रैक

मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर बारिश का पानी भरने से ट्रेनों को बीच राह रोकना पड़ा। लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस मुरादाबाद छह घंटे लेट पहुंची। स्टेशन पर यात्री ट्रेन का इंतजार करते रहे। कई यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट कैंसिल करा दिया।ब मुरादाबाद, लखनऊ सहारनपुर रेल मंडल में कुछ स्थानों पर जलभराव हो गया। इसके कारण छह से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुईं। नजीबाबाद से कोटद्वार के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को रद्द करना पड़ा। योगनगरी ऋषिकेश से प्रयागराज संगम तक चलने वाली (14230) प्रयागराज एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट चली।

केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने  केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट और हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, पुडुचेरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब समेत 19 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मुंबई में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, हाईअलर्ट पर पुलिस

Share post:

Popular

More like this
Related

Delhi trip : तीन दिवसीय प्रवास पर दिल्ली जाएंगे श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन...

Uttarkashi Disaster : अब तक 614 लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया

देहरादून (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। उत्तरकाशी Uttarkashi Disaster में आई आपदा...