Monday, August 4, 2025

कांवडिय़ों पर फूल, उपद्रवियों पर डंडा

मेरठ में गरजे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, बोले- यात्रा खत्म होते ही सबका हिसाब होगा

Date:

लखनऊ (एजेंसी)। (AkhandBharatHNKP.Com) उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांवडिय़ों पर फूल बरसाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा पूरी होने के बाद उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने इसमें बाधा पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने यह भी साफ किया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काई पोस्ट शेयर करने वाले लोगों के खिलाफ भी सरकार कार्रवाई करेगी। इस बीच उन्होंने कांवडिय़ों से सड़क और नदी साफ रखने की अपील की।

kavriya
रता हूं। कावड़ यात्रा में युवा हैं, बच्चे हैं, सब आस्था के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इनका अभिनंदन होना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रियों की सेवा के लिए कई सामाजिक संगठनों ने भी व्यवस्था की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा हमें ध्यान रखना होगा कि इस उमंग और भक्ति को बदनाम करने के लिए कुछ तत्व प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ऐसा किया जा रहा है। कुछ लोग उपद्रव कर रहे हैं और कावड़ यात्रा कि आड़ में छुपे हुए हैं, उन्हें बेनकाब करें। जो लोग शिव की भक्ति में लीन है। उनसे मेरा ये भी अनुरोध है कि वो दूसरों की परेशानी को भी समझें। कोई नदी या सड़क गंदी ना करें। कोई अगर आपकी कांवड़ को खंडित करता है तो आप पुलिस को सूचित करें।

यात्रा को बदनाम करने वालों पर कार्रवाई

सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने कावड़ यात्रा को बदनाम किया है, उनके सीसीटीवी वीडियो सरकार के पास हैं। कांवड़ यात्रा खत्म होने के बाद सबके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होगी। उपद्रवियों के पोस्टर कावड़ यात्रा के बाद चस्पा किए जाएंगे और सबका हिसाब होगा।

हमला करने वाले कांवडि़ए गिरफ्तार

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन टिकट को लेकर हुए विवाद के बाद सीआरपीएफ के एक जवान पर हमला करने के आरोप में तीन कांवडिय़ों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकडऩे जा रहा था, जबकि कांवडिय़े (भगवान शिव के भक्त) भी झारखंड के बैद्यनाथ धाम जाने के लिए उसी ट्रेन का टिकट खरीदना चाहते थे। टिकट खरीदने को लेकर उनके बीच बहस हो गई। मौके पर तैनात जीआरपी जवानों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और बाद में सीआरपीएफ जवान की मदद के लिए और बल भेजा गया। जीआरपी ने बताया कि सीआरपीएफ जवान अपनी ड्यूटी के लिए मणिपुर जा रहा था और उन्होंने ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में उसकी यात्रा में मदद की। जीआरपी ने कांवडिय़ों के खिलाफ मामला दर्ज कर जमानत पर रिहा कर दिया।

Share post:

Popular

More like this
Related

Kanwar Yatra:सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक

रायपुर:(AkhndBharatHNKP.Com) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सावन मास के पवित्र...

UP car accident : तेज बोलेरो कार नहर में गिरी, 11 लोगों की दर्दनाक मौत

गोंडा (एजेंसी)(AkhandBharatHNKP.Com)। UP car accident उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले...

Pradhan Mantri Dhan-Dhanya Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय...