
कोरबा (AkhandBharatHNKP.Com)। नेशनल कांफ्रेंस ऑफ टेस्ट लेजिस्लेटिव द्वारा यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के बॉस्टन शहर में Global Legislative Conference वैश्विक विधायी सम्मेलन का आयोजन 4 से 6 अगस्त तक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य व नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत हिस्सा लेने बॉस्टन पहुंच गए है। साथ ही इस सम्मेलन में 24 राज्यों के 21 राजनैतिक दलों से संबंधित 130 विधायक भी शामिल हो रहे हैं। इस संख्या में एमएलसी को भी नामित किया गया है।
नेशनल कांफ्रेंस ऑफ टेस्ट लेजिस्लेटिव द्वारा आयोजित Global Legislative Conference वैश्विक विधायी सम्मेलन में छत्तीसगढ़ से डॉ. चरणदास महंत के साथ पूर्व मंत्री व विधायक अनिला भेडिय़ा व विधायक संदीप साहू सहभागी बने है। Global Legislative Conference वैश्विक विधायी सम्मेलन का काम वैश्विक स्तर पर विधायकों के सहयोग को बढ़ाने के लिए पहल करने का है। इसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों के विधायकों की भागीदारी मौजूदा सम्मेलन में हो रही है। उन्होंने इसे वैश्विक सुशासन की अच्छी परंपरा से सीखने और जनता की सेवा में लगाने का उदाहरण बताया। विधायकों का समूह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल डेमोक्रेसी, साइबर सिक्युरिटी, वोटर कांफिडेंस और पॉलिसी इनोवेशन जैसे विषयों पर चर्चा में हिस्सा लेगा। अमेरिकी विधायी प्रणाली के बारे में जानकारी और अमेरिका में भारतीय मूल के नेताओं के साथ बातचीत भी इसका एक हिस्सा है। अमेरिका के बॉस्टन मसकट में यह आयोजन हो रहा है।Global Legislative Conference
विधायकों ने हावर्ड यूनिवर्सिटी का किया अवलोकन
Global Legislative Conference वैश्विक विधायी सम्मेलन प्रथम दिवस कांफ्रेंस के संयोजक और एनसीएसएल के संस्थापक डॉ. राहुल वी कराड ने अपनी बात रखी। एक सत्र के बाद सदस्यगण बॉस्टन कन्वेंशन एंड एक्जीबीसन सेंटर पहुंचे। यहां पर समिट का पंजीयन किया गया। इसके पश्चात साधारण सभा हुई और तत्पश्चात सदस्यों ने मसकट के स्टेट हाऊस का भ्रमण किया। बताया गया कि इसGlobal Legislative Conference वैश्विक विधायी सम्मेलन के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के विधायकों ने हावर्ड यूनिवर्सिटी का अवलोकन किया। उन्होंने टीडी गार्डन में एक समारोह में हिस्सा लिया और न्यूटन स्थित अपने बेस कैम्प में उपस्थिति दर्ज कराई। Global Legislative Conference
विष्णुदेव साय की सरकार कौन चला रहा स्पष्ट करे भाजपा- नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत