Monday, October 27, 2025

korba : इच्छाशक्ति के साथ कार्य कर रही है सरकार : मंत्री लखनलाल देवांगन

उद्योग मंत्री ने स्लम बस्तियों को दी सर्वसुविधायुक्त उद्यान की सौगात

Date:

korba
भूमिपूजन करते मंत्री लखनलाल देवांगन

कोरबा (AkhandBharatHNKP.Com)। श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने केन्द्र सरकार के एन.सी.ए.पी. मद से बरपारा कोहडिय़ा कोरबा korba में 48 लाख की लागत से सर्वसुविधायुक्त उद्यान का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की संकल्पना को पूरा करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में राज्य सरकार पूर्ण इच्छाशक्ति के साथ कार्य कर रही है।
श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के कार्यकाल में प्रारंभ की गई दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं को पूर्ववर्ती सरकार ने बंद कर दिया था, अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुन: इन योजनाओं को प्रारंभ कराने के साथ ही अनेक जनहितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रदेश में कराया है, जिनका सीधा लाभ प्रदेश के करोड़ों नागरिकों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि जहॉं तक कोरबा korba के विकास का प्रश्न है तो मेरा संकल्प है कि नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के सभी वार्डो में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य होगें तथा जन समस्याओं के निराकरण के लिए पूरी संवेदनशीलता व प्राथमिकता के साथ कार्य किए जाएंगे।

https://dprcg.gov.in/post/1755526859/Raipur-State-government-is-working-with-full-willpower-to-fulfill-the-concept-of-Sabka-Sath-Sabka-Vikas-Industry-Minister-Shri-Dewangan

उन्होने कहा कि मेरा संकल्प है कि नगर पालिक निगम कोरबा korba क्षेत्र में भी बिना किसी भेदभाव के सभी 67 वार्डो में समान रूप से विकास कार्य होंगे, कोरबा की जनता मेरी अपनी है, मैं उनके परिवार का सदस्य हूॅं, अत: उनकी समस्याओं का निराकरण करना, उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना मैं अपना प्रथम कर्तव्य मानता हूॅं। मुझे खुशी है कि कोरबा की जनता ने मुझे अपार प्यार, स्नेह व आशीर्वाद दिया है, जिसके लिए मैं हृदय से आभारी हूॅं तथा सदैव आभारी रहूॅंगा। श्री देवांगन ने आगे कहा कि अलग-अलग मदों में कोरबा के लिए लगभग 700 करोड़ रूपये के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिन्हें मूर्त रूप देने का कार्य शीघ्रता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विशेषकर नगर निगम केरबा क्षेत्र समस्यामुक्त क्षेत्र बने, इस दिशा में व्यापक पैमाने पर कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत के द्वारा की गई, वहीं सभापति नूतन सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, वार्ड पार्षद नरेन्द्र देवांगन, वरिष्ठ पार्षद अशोक चावलानी सहित निगम की मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षदगण व जनप्रतिनिधिगण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

उद्योग मंत्री के सहयोग से विकास के लिए मिल रहा फण्ड : महापौर

महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने कहा कि उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के प्रयास से नगर पालिक निगम कोरबा korba को विकास कार्यो हेतु लगातार धनराशि प्राप्त हो रही है, जिसकी बदौलत व्यापक पैमाने पर विकास व निर्माण के कार्य निगम क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के नागरिकों की प्रत्येक समस्या के निराकरण के लिए उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उद्योग मंत्री श्री देवांगन तथा हम पूरी तरह कतिबद्ध हैं तथा हमारा संकल्प है कि बिना किसी भेदभाव के केवल कोरबा की जनता की इच्छा व उनकी आवश्यकता के अनुरूप विकास व निर्माण कार्य होंगे। इस अवसर पर पार्षद नरेन्द्र देवांगन एवं गोपाल मोदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Raksha Bandhan : मंत्री लखनलाल देवांगन को बड़ी संख्या में बहनों ने बांधी राखी

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...