कोलकाता (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भारी बारिश की वजह से हड़कंप मच गया है। यहां कई इलाकों में जलभराव है और यातायात जाम हो गया है। बारिश की वजह से अलग-अलग जगहों पर 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बेनियापुकुर, कालिकापुर, नेताजी नगर, गरियाहाट और इकबालपुर में अलग-अलग घटनाओं में ये मौतें हुईं हैं।
जानकारी के अनुसार कोलकाता में पिछले 24 घंटों में लगभग 247.5 मिमी बारिश हुई। बारिश के कारण गाडिय़ां आधी से ज्यादा डूबी हुई दिखीं। कई घरों और रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में भी पानी घुस गया है। शहीद खुदीराम और मैदान मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा रोक दी गई है। हावड़ा में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक और दुकानें जलमग्न हो गईं। बारिश से दुर्गा पूजा की तैयारियां भी प्रभावित हुई हैं। कई जगह पंडाल डूब गए तो कई खराब हो गए हैं। कोलकाता में कई स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई है। कोलकाता एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स घंटों की देरी से चल रहे हैं। एयरपोर्ट के टरमैक (पार्किंग एरिया) पर पानी भर गया है। एअर इंडिया और इंडिगो ने पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी है। सड़कों पर पानी भरने के कारण यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने में भी दिक्कत आ रही है।
मुंबई में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, हाईअलर्ट पर पुलिस

