भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफ़ी के अंतिम लीग मुकाबले में अपनी चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने अपने पांचो लीग मैच जीते है। सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला सोमवार को दोपहर साढ़े तीन बजे भारत और दक्षिण कोरिया के बीच होगा।
भारत के शुरुआत में ही पिछड़ जाने पर पाकिस्तान टीम ऊंचे मनोबल के साथ खेल रही थी, जिस कारण भारत को बराबरी पाने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन पहले क्वार्टर का खेल तीन मिनट बाकी रहने पर भारत मैच का पहला पेनल्टी
भारतीय खिलाड़ी गोल करने का प्रयास करते हुए
कॉर्नर पाने में सफल हो गया। हरमनप्रीत सिंह ने तेज़ ड्रेग फ्लिक से गोल करके भारत को बराबरी दिला दी। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में भी भारत ने हमलावर सिलसिले को बनाए रखा और तीसरे मिनट में मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर को हरमनप्रीत सिंह ने फिर से गोल में बदलकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया और भारत इस बढ़त को आखिर तक बनाए रखने में सफल रहा । पाकिस्तान ने तीसरे क्वार्टर में अटैक करने में पूरी जान लगा दी जिससे भारत पर लगातार खतरा मंडराता रहा। पर भारतीय गोल कीपर पाठक की तारीफ़ करनी होगी कि उन्होंने लगातार गोल बचाकर भारत की बढत बरक़रार रखी।
भारत इस मुकाबले में चार मैच जीतकर आया था और उनके स्ट्राइकर सुखजीत और अभिषेक शानदार प्रदर्शन करके आए थे। इससे भारतीय टीम के मैच में दवाब बनाने की उम्मीद की जा रही थी पर ऐसा हुआ नहीं भारतीय फॉरवर्डों के नहीं चल पाने में पाकिस्तान के डिफेंस की तारीफ़ करनी होगी। पाकिस्तान की युवा टीम सही मायनों में पहले क्वार्टर में भारतीय टीम को चौंकाने में सफल रही। पाकिस्तान के युवा फॉरवर्डों को रोकना भारतीय डिफेंस के लिए मुश्किल हो रहा था।
शाहिद हन्नान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी तिकड़ी अपने बेहतरीन तालमेल से भारतीय डिफेंस को गलतियां करने को मजबूर कर रही थी। पाकिस्तान ने पहला गोलदाग कर भारतीय खेमे में सन्नाटा पसरा दिया। लेकिन इसके बाद पुरे खेल के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने प्रयासों को गोल में नहीं बदल सकी और भारत ने यह मैच 2-1 से जीत कर सेमी फायनल में जगह बना ली। अब सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला सोमवार को दोपहर साढ़े तीन बजे भारत और दक्षिण कोरिया के बीच होगा।
भारत की पांच जीत, 21 गोल
भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 3-1 से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मलयेशिया को 8-1 से रौंदा था। तीसरे मैच में भारतीय टीम ने जापान को 5-1 से शिकस्त दी थी। वहीं, चौथे मैच में चीन को भारतीय टीम ने 3-0 से हराया था। भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में 21 गोल दागे हैं, जबकि चार गोल खाए हैं। भारत के डिफेंस ने शानदार काम किया है।