Tuesday, September 16, 2025

पीएम मोदी से मिलकर बहुत खुश हुआ : शी जिपनिंग

मौजूदा हालात में भारत-चीन का अच्छा पड़ोसी और मित्र बनना जरूरी

Date:

बीजिंग (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मौजूदा हालात में भारत चीन की दोस्ती को अहम बताया है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर बहुत खुश हुआ…और मौजूदा हालात में भारत-चीन का अच्छे पड़ोसी और मित्र बनना जरूरी है। शी जिपनिंग ने कहा कि आज की दुनिया एक सदी में एक बार होने वाले बदलावों के दौर से गुजर रही है। अंतरराष्ट्रीय स्थिति अस्थिर और जटिल बनी हुई है। यह वर्ष चीन-भारत राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है।
चीनी राष्ट्रपति शी जिपनिंग ने कहा कि दोनों देशों को अपने संबंधों को रणनीतिक दृष्टिकोण और दीर्घकालिक नजरिए से देखना और संभालना चाहिए। हमें बहुपक्षीयता को बनाए रखने के लिए एक बहुध्रुवीय विश्व और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में अधिक लोकतंत्र लाने के लिए मिलकर कार्य करना होगा। साथ ही एशिया व पूरी दुनिया में शांति और समृद्धि के लिए अपने सच्चे योगदान देने होंगे। उन्होंने कहा कि त्येनजिन में आपसे एक बार फिर मिलकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) त्येनजिन शिखर सम्मेलन के लिए चीन में आपका स्वागत है। पिछले वर्ष कज़ान में हमारे बीच सफल बैठक हुई थी, और चीन-भारत संबंधों की एक नई शुरुआत हुई थी। दोनों पक्षों ने उस महत्वपूर्ण सहमति को प्रभावी ढंग से लागू किया है, जिस पर हम सहमत हुए थे, और तब से द्विपक्षीय संवाद और सहयोग में नई प्रगति हुई है।

जिनपिंग ने ट्रंप पर साधा निशाना

शी जिपनिंग ने पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एकतरफा नीतियों पर स्पष्ट रूप से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को बहुपक्षवाद को बनाए रखना चाहिए। शी जिपनिंग ने कहा कि भारत और चीन को एक बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था बनाने और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को अधिक लोकतांत्रिक बनाने के लिए भी काम करना चाहिए। बता दें कि मोदी और शी के बीच यह लगभग पिछले 10 महीनों में पहली मुलाकात थी। व्यापार और शुल्क संबंधी अमेरिकी नीतियों के कारण भारत एवं अमेरिका के संबंधों में अचानक गिरावट आई है। ऐसे में भारत एवं चीन के नेताओं के बीच यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अपने बयान में शी जिपनिंग ने यह भी कहा कि भारत और चीन दोनों ही देश ग्लोबल साउथ के लिए मजबूत आवाजा हैं। साथ ही दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश हैं। हमारा साथ रहना बहुत जरूरी है।

जापान तकनीक, तो भारत टैलेंट का पावरहाउस : प्रधानमंत्री मोदी

Share post:

Popular

More like this
Related

असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 पदों पर निकलेगी भर्ती

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में 16 साल...

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

रायपुर (AkhandBharatHNKP.Com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी...