Tuesday, December 24, 2024

36 साल बाद घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट हारा भारत:पहली पारी में 46 रन पर सिमट गई थी टीम, यही हार की सबसे बड़ी वजह

Date:

बेंगलुरु.भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट की हार झेलनी पड़ी है। टीम 36 साल के बाद कीवियों के खिलाफ अपने घर में हारी है। पिछली हार 1988 में वानखेड़े स्टेडियम में मिली थी।

भारतीय टीम ने कीवियों को जीत के लिए 107 रन का टारगेट दिया था, जिसे मेहमान टीम ने रविवार को 2 विकेट खोकर हासिल किया। विल यंग 45 और रचिन रवींद्र 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया दूसरी पारी में 462 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 और इंडिया ने 46 रन बनाए थे।

इस हार के बाद टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में 24 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

4 दिन का खेल, 2 शतक लगे टेस्ट मैच 16 अक्टूबर को शुरू हुआ। लेकिन बारिश के कारण पहले दिन टॉस भी नहीं हो सका। दूसरे दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था। टीम इंडिया पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे और तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र के 134 रन की पारी की बदौलत 402 रन बनाए। फिर भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए। सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेल। पंत 7वीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए। वे 99 रन पर आउट हुए।

Share post:

Popular

More like this
Related

नवीन औद्योगिक नीतियों से सँवरेगा छत्तीसगढ़: उद्योग मंत्री देवांगन

रायपुर, 27 नवंबर 2024।(AkhandBharatHNKP.Com) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  लखनलाल...

राष्ट्रपति आज से 30 नवंबर तक तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगी

दिल्ली।(AkhandBharatHNKPCom) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 27 से 30 नवंबर...

छत्तीसगढ़ को हुडको देगा एक लाख करोड़ रूपए तक की वित्तीय सहायता

रायपुर। (AkhandBharatHNKP.Com) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में...