Sunday, August 10, 2025

Bengaluru : पीएम मोदी बोले, ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता

तकनीक और रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया, दुनिया ने नए भारत का चेहरा देखा

Date:

Bengaluru
बेंगलुरु दौरे पर पीएम मोदी

बेेंगलुरू (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को Bengaluru बंगलूरू का दौरा किया। यहां उन्होंने Bengaluru बंगलूरू को कई सौगातें दीं और एक कार्यक्रम को संबोधित भी किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद मैं पहली बार Bengaluru बंगलूरू आया हूं। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता, सीमा पार कई किलोमीटर तक आतंकवादी ठिकानों को तबाह करने की हमारी क्षमता और आतंकवाद के बचाव में आए पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर करने की हमारी क्षमता देखी गई।
पीएम मोदी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हमारी तकनीक और रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया की शक्ति के कारण है। Bengaluru बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं ने इसमें बहुत योगदान दिया है। पीएम मोदी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता, सीमा पार कई किलोमीटर तक आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने की हमारी क्षमता और आतंकवाद के बचाव में आए पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर करने की हमारी क्षमता देखी गई। पूरी दुनिया ने इस नए भारत का चेहरा देखा है। हम Bengaluru बेंगलुरु को एक ऐसे शहर के रूप में उभरते हुए देख रहे हैं जो नए भारत के उदय का प्रतीक बन गया है। एक ऐसा शहर जिसने वैश्विक आईटी मानचित्र पर भारत का परचम लहराया है। अगर बैंगलोर की सफलता की कहानी के पीछे कुछ है, तो वह है इसके लोगों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा। पीएम मोदी ने 15,610 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बैंगलोर मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने Bengaluru बंगलूरू के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसमें बंगलूरू से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं। Bengaluru इस दौरान कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

बंगलूरू मेट्रो चरण-2 परियोजना येलो लाइन का उद्घाटन

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने Bengaluru बंगलूरू मेट्रो चरण-2 परियोजना के आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का उद्घाटन किया। इसकी लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है। इसमें 16 स्टेशन हैं, जिसकी लागत लगभग 7,160 करोड़ रुपये है। पीएम मोदी ने आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की।

किया रोड शो, सिद्धारमैया से बातचीत की

प्रधानमंत्री ने Bengaluru बंगलूरू में बेल्लारी रोड पर रोड शो किया और जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने नेक्स्ट-जेन मोबिलिटी फॉर ए नेक्स्ट-जेन सिटी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से बातचीत करते देखा गया।

operation vermilion : सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था वो पूरा हुआ : प्रधानमंत्री

Share post:

Popular

More like this
Related

Russia : रूस में फिर आया भूकंप

मास्को (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। रूस Russia में एक बार फिर...