मुंबई (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। Asia Cup 2025 एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया Asia Cup 2025 एशिया कप में खेलती हुई नजर आएगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ होगा।
इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। चीफ सिलेक्टर अजित आगरकर ने इसकी घोषणा की। इस साल भारत क्रिकेट Asia Cup 2025 एशिया कप का मेजबान है। पाकिस्तान के भारत में खेलने से इनकार के बाद इसे यूएई में आयोजित किया जा रहा है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई में होगा।
भारतीय टीम :– सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
India-A Women’s Team : इंडिया-ए विमेंस टीम ने जीता वनडे सीरीज

