
लंदन (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। इंग्लैंड के Oval Test ओवल में पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को रोमांच जीत मिली। मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लेकर व प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। सिराज ने पहली पारी में पांच लिए थे जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को चार विकेट मिले और आकाशदीप को एक मिला मिला था। Oval Test भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम 367 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड को पांचवें दिन जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी और भारत को चार विकेट चाहिए थे। इसी के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई।
भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे। Oval Test जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर समाप्त हुई थी और इंग्लिश टीम ने 23 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाए और 373 रन की कुल बढ़त हासिल की और 374 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 367 रन पर समाप्त हुई। जो रूट की 105 रन और हैरी ब्रुक की 111 रन की पारी भी इंग्लैंड को हारने से नहीं बचा सकी। जैसे ही सिराज ने आखिरी विकेट के रूप में एटकिंसन को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया, भारतीय फैंस और खिलाडिय़ों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सिराज दौड़ पड़े और भारतीय खिलाड़ी उन्हें गले लगाने के लिए दौड़ पड़े। Oval Test इंग्लैंड की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही थी। टीम ने 106 रन पर बेन डकेट, जैक क्राउली और कप्तान ओली पोप के विकेट गंवा दिए थे। क्राउली 14 रन, डकेट 54 रन और पोप 27 रन बनाकर आउट हुए। Oval Test वहीं, इसके बाद ब्रुक जब 19 रन पर थे, तो सिराज ने उनका कैच छोड़ा था। इस जीवनदान का फायदा उठाकर ब्रुक ने 98 गेंद में 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 111 रन की पारी खेली। वहीं, रूट ने 105 रन बनाए। इन दोनों के बीच 195 रन की साझेदारी हुई। Oval Test आकाश दीप ने ब्रुक और प्रसिद्ध ने रूट को आउट किया। जैकब बेथेल पांच रन बना सके। 337 रन पर रूट छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे थे। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड को 30 रन और बनाने दिए और आखिरी के चार विकेट ले लिए।
टेस्ट क्रिकेट में ओवल पर इंडिया की पहली जीत
ओवल टेस्ट Oval Test मैच से पहले टीम इंडिया ने विदेश में टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला कुल 16 बार खेला था। जिसमें से उन्हें 6 में हार मिली थी और 10 मैच वो ड्रॉ करवाने में कामयाब रहे थे। लेकिन अब पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत ने विदेश में किसी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पांचवां मैच जीता हो। Oval Test ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह ओवल टेस्ट मैच में जीत और भी ज्यादा खास हो गई है।
विदेश में पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन
- कुल मैच : 17
- जीत : 1
- हार : 6
- ड्रॉ : 10
रूट व ब्रूक ने दूसरी पारी में लगाया शतक
ओवल टेस्ट Oval Test मैच की बात करें तो वहां भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन का टारगेट रखा था। जवाब में इंग्लैंड एक वक्त इस मैच में काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। दूसरी पारी में जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच हुई 195 रनों की पार्टनरशिप ने इंग्लैंड के लिए जीत लगभग पक्की कर दी थी। लेकिन भारतीय गेंदबाज ने दोनों बल्लेबाजों को आउट करके मैच में वापसी की। Oval Test दूसरी पारी में रूट 105 और ब्रूक 111 रन बनाकर आउट हुए। टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड को इस मैच जीतने के लिए 35 रन और भारत को चार विकेट की जरूरत थी। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने आखिरी दिन के पहले सेशन में शानदार गेंदबाजी करते हुए सभी 4 विकेट लेकर भारत को एक रोमांचक दिलाई। सिराज ने इस मैच में 9 और कृष्णा ने कुल 8 विकेट अपने नाम किए।
पहली पारी में करूण नायर ने बनाए सबसे ज्यादा रन
भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे। करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली थी। Oval Test उन्होंने 109 गेंद की अपनी पारी में 57 रन बनाए थे। Oval Test इसके अलावा साई सुदर्शन 38 रन , कप्तान शुभमन गिल 21 रन और वॉशिंगटन सुंदर 26 रन बनाकर आउट हुए थे। यशस्वी जायसवाल दो रन, केएल राहुल 14 रन, रवींद्र जडेजा नौ रन, ध्रुव जुरेल 19 रन बना सके। इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने पांच विकेट और जोश टंग ने तीन विकेट लिए। क्रिस वोक्स को एक विकेट मिला।
टूटे हुए पैर के साथ बैटिंग करने उतरे थे ऋषभ पंत

Oval Test ऋषभ पंत ने अपने एक पोस्ट में पैर की चोट की फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनके दाहिने पैर में काफी सूजन नजर आ रही है और उंगली पर पट्टी बंधी हुई है। Oval Test इसी उंगली के पास उनका फ्रैक्चर हुआ था। चोट लगने के बावजूद ऋषभ पंत चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उनके इस जज्बे की हर किसी ने तारीफ की थी। Oval Test बतौर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए यह दौरा काफी शानदार रहा। उन्होंने इस दौरे पर चार मैचों की सात पारियों में 68.43 के औसत से कुल 479 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। इस सीरीज में उन्होंने 49 चौके और 17 छक्के लगाए।
पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 : सुखदेव ,निखिल,लक्की ने छत्तीसगढ़ का किया नाम रोशन