Monday, October 27, 2025

एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश, दो आतंकी ढेर

तलाशी अभियान जारी, जवाबी कार्रवाई में मारे गए

Date:

श्रीनगर (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में एलओसी पर भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। मजबूत चौकसी के चलते उसके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए और गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक एलओसी पर बांदीपुरा के गुरेज सेक्टर में आतंकवादियों ने एलओसी में घुसपैठ की कोशिश की। जैसे ही सेना को आतंकियों की करतूत की आहट हुई वे अलर्ट हो गए। आतंकियों ने जैसे ही सीमा में दाखिल होने की कोशिश की सुरक्षाबलों ने उन्हें ललकारा। इसके बाद आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सेना की ओर से जवाबी फायरिंग में दो आतंकवादी ढेर हो गए। फिलहाल एलओसी पर इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना के Chinar Corps द्वारा एक ट्वीट में बताया गया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। इस दौरान गश्त कर रहे जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी। आतंकवादियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।

ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को रात डेढ़ बजे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वॉर्टर और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का ठिकाना भी शामिल था। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।

Uri : एक जवान शहीद, आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...