Sunday, October 26, 2025

JSSC ने वार्डर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन किया जारी

7 नवंबर से आवेदन शुरू, सैलरी 63 हजार से ज्यादा

Date:

नई दिल्ली (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने वार्डर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार 10 दिसंबर 2025 की रात 12 बजे तक फीस भुगतान और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 11 से 13 दिसंबर 2025 तक आवेदन में सुधार करने का मौका दिया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

  • 10वीं पास

एज लिमिट 

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 25 साल
  • अति पिछड़ा वर्ग (पुरुष) : 2 साल से ज्यादा
  • अनारक्षित- ईडब्ल्यूएस (महिला) : 3 साल से ज्यादा
  • एससी, एसटी : 5 साल से ज्यादा

शारीरिक योग्यता  

  • पुरुष : अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, अति पिछड़ा वर्ग
  • लंबाई: 160 सेमी
  • छाती : 81 सेमी

SC-ST के लिए

  • लंबाई : 155 सेमी
  • छाती : 79 सेमी

महिला 

  • लंबाई : कम से कम 148 सेमी

फिजिकल टेस्ट में हुए ये बदलाव 

पुरुषों के लिए :

1600 मीटर की दौड़ को 6 मिनट में पूरा करना होगा। जबकि पहले यह दूरी 10 किलोमीटर थी।

महिलाओं के लिए :

1600 मीटर की दौड़ को 10 मिनट में पूरा करना होगा। जबकि पहले यह दूरी 6 किलोमीटर थी।

सिलेक्शन प्रोसेस  

  • फिजिकल स्टैंडर्ड और एफिशिएंसी टेस्ट
  • रिटन टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट

फीस  

  • सामान्य : 100 रुपए
  • एससी, एसटी : 50 रुपए

सैलरी और लेवल  

  • लेवल-2 के अनुसार 19,900-63,200 रुपए प्रतिमाह

एग्जाम पैटर्न  

  • यह एग्जाम दो सेक्शन में होगा।
  • प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम।
  • प्रश्न ऑब्जेक्टिव और MCQ टाइप होंगे।
  • हर सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे।
  • हर गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।

प्रीलिम्स एग्जाम  

विषयप्रश्नों की संख्या
सामान्य अध्ययन30
झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान60
सामान्य गणित10
सामान्य विज्ञान10
मानसिक क्षमता जांच10
कुल प्रश्नों की संख्या120

मेन्स एग्जाम पैटर्न  

पेपर : 1

विषयप्रश्नों की संख्या
हिंदी भाषा ज्ञान80
अंग्रेजी भाषा ज्ञान40
कुल प्रश्नों की संख्या120

 

पेपर 2 :

विषयप्रश्नों की संख्या
जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान100

 

पेपर – 3 :

विषयप्रश्नों की संख्या
सामान्य अध्ययन40
झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान50
सामान्य गणित10
सामान्य विज्ञान20

ऐसे करें आवेदन  

  • ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं।
  • यहां Online Application for JKCE-2025 पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें।
  • लॉग इन करके फॉर्म भरें।
  • फीस का भुगतान करें।
  • फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रखें।

JSSC JGGLCCE 2023 Final Answer Key हुई रिलीज, कर्मचारी चयन आयोग ने सितंबर में कराई थी परीक्षा

Share post:

Popular

More like this
Related

पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह

मुंबई (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह...

सरकार बनी तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी

पटना (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी...

Cyclone Montha : तेजी से आगे बढ़ रहा मोंथा चक्रवात

नई दिल्ली (एजेंसी) (AKHANDBHARATHNKP.COM)। आंध्र प्रदेश सरकार ने मोंथा...

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच कराया समझौता : ट्रम्प

कुआलालंपुर (एजेंसी)(AKHANDBHARATHNKP.COM)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह मलेशिया...