Monday, August 11, 2025

lawrence gang : लॉरेंस गैंग ने कपिल शर्मा को फिर धमकाया, ऑडियो आया सामने

गैंग बोला- जो सलमान खान के साथ काम करेगा उसे जान से मार दिया जाएगा

Date:

अमृतसर (AkhandBharatHNKP.Com)। लॉरेंस गैंग lawrence gang का एक ऑडियो सामने आया है जिसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ-साथ पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को चेतावनी दी गई है कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा उसे जान से मार देंगे। बता दें कि कनाडा में कपिल शर्मा के खुले कैफे पर फायरिंग हुई थी। lawrence gangऑडियो में बताया गया कि द ग्रेट इंडियन कपिल शोम सीजन – 2 के पहले एपिसोड में सलमान खान को बुलाया गया था, जिसके चलते यह हमला किया गया है और आने वाले दिनों में हम मुंबई का माहौल खराब कर देंगे।
कॉमेडियन कपिल शर्मा पर फायरिंग को लेकर सामने आए 55 सेकेंड के ऑडियो में कहा जा रहा है- मैं हैरी बॉक्सर, लॉरेंस गैंग से बोल रहा हूं। अब हम किसी भी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या कलाकार को वॉर्निंग नहीं देंगे, बल्कि सीधी गोलियां उनकी छाती पर चलेंगी। मुंबई में ये वॉर्निंग सभी छोटे-मोटे कलाकारों और प्रोड्यूसर्स के लिए है। lawrence gang ऑडियो में आगे कहा जा रहा है कि हम मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि तुम लोगों ने अपनी जिंदगी में सोचा भी नहीं होगा। अगर किसी ने भी सलमान खान के साथ काम किया, चाहे वो छोटा-मोटा कलाकार हो या डायरेक्टर-प्रोड्यूसर, हम किसी को नहीं छोड़ेंगे, उसे मार देंगे। उसे मारने के लिए हमें किसी भी हद तक जाना पड़े, हम जाएंगे। अगर सलमान खान के साथ किसी ने काम किया, तो वो खुद की मौत का जिम्मेदार होगा। जय श्री राम जय बलकारी।

10 जुलाई को हुई थी पहली फायरिंग

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में स्थित कपिल के कैप्स कैफे पर 10 जुलाई को फायरिंग की गई थी। हमलावर ने फायरिंग का वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें कैफे के बाहर एक कार में बैठा व्यक्ति गाड़ी के अंदर से लगातार फायरिंग करते दिख रहा है। lawrence gang इसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी। हरजीत सिंह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है।

7 अगस्त को दूसरी फायरिंग

बता दें कि 7 अगस्त को कपिल के कैफे पर दोबारा फायरिंग हुई। कैफे की खिड़कियों में 6 गोली के निशान और शीशा टूटा मिला। घटना के वक्त कैफे बंद था। lawrence gang इसका एक वीडियो भी सामने आया। इसमें एक हमलावर कार में बैठकर फायरिंग का वीडियो बना रहा था। जबकि ग्रीन टी शर्ट पहना हुआ दूसरा हमलावर कार से बाहर निकल कर फायरिंग कर रहा था। lawrence gang करीब 6 गोलियां कैप्स कैफे पर दागी गईं। फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी ढिल्लों ने ली है। इसको लेकर गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है।

मैं डरने वाला नहीं हूं : कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने कुछ दिन पहले ही अपने कैफे पर गोलीबारी को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी थी। lawrence gang कपिल ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हमें प्यार और समर्थन देने आए सभी अधिकारियों का शुक्रिया। हम एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हैं। कपिल ने आगे लिखा कि वे और उनका परिवार डरने वाला नहीं है। शांति व सुरक्षा के पक्ष में मजबूती से खड़े रहेंगे।

‘1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये…’, Lawrence Bishnoi के एनकाउंटर पर करणी सेना क्यों देगी इनाम; बताई वजह

Share post:

Popular

More like this
Related

Bengaluru : पीएम मोदी बोले, ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता

बेेंगलुरू (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को...

Russia : रूस में फिर आया भूकंप

मास्को (एजेंसी) (AkhandBharatHNKP.Com)। रूस Russia में एक बार फिर...